Saturday, April 12, 2014

1,500 डॉलर में टेस्ट करें गूगल ग्लास

सैन फ्रांसिस्को। गूगल अमेरिकी बाजार में इंटरनेट से लिंक्ड 'गूगल ग्लास' आइवियर की बिक्री परीक्षण के तौर पर 15 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। इसकी कीमत 1,500 डॉलर रखी गई है।
गूगल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति, जो ग्लास पर 1,500 डॉलर खर्चने को तैयार हो, इसके परीक्षण का मौका पा सकता है। कंपनी सीमित समय के लिए गूगल ग्लास की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने जा रही है। मार्च में कंपनी ने कहा था कि गूगल ग्लास की बिक्री के लिए उसने रे-बैन समेत अन्य उच्च स्तरीय आइवियर ब्रांडों के फ्रेम बनाने वाली कंपनियों से हाथ मिलाया है। इनमें लक्सोटिका कंपनी भी शामिल है, जो ओकले, अलैन मिकली, रे-बैन और वॉग आइवियर ब्रांडों के लिए फ्रेम बनाती है।

0 comments:

Post a Comment