Wednesday, July 16, 2014

अब IRCTC पर चुनिए मनपसंद कोच और बर्थ!

कोटा। अब ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते वक्त आप अपने मनपसंद कोच और सीट नंबर पर यात्रा कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के सूत्र ने संभावना जताई है कि इस साल 15 अगस्त से यात्रियों को यह विकल्प मिलना शुरू हो सकता है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने बजटीय भाषण में कहा था, 2014-15 वित्त वर्ष में ऑनलाइन टिकटिंग सुविधाओं का विस्तार होगा। लोग ट्रेन, कोच और सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।रेलवे आने वाले दिनों में अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू करने की योजना बना रहा है। आईआरसीटीसी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के बाद इन सेवाओं पर काम शुरू होने जा रहा है।टिकटिंग प्लेटफॉर्म अपग्रेड होने के बाद आईआरसीटीसी की साइट से प्रति मिनट पहले के 2000 के मुकाबले 7200 टिकट कटने शुरू हो गए हैं।इसके अलावा अब आईआरसीटीसी की साइट पर एक साथ एक लाख 20 हजार यूजर लॉग-इन कर सकते हैं। अब रेलवे का इरादा अपने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को उस स्तर पर ले जाने का है, जिसके तहत लोगों को कोच और सीट चुनने का विकल्प मिलेगा।कई बार बुजुर्गों और महिलाओं को काफी पीछे या एकदम इंजन के पास के कोचों में सीटें मिलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब तक ऑनलाइन टिकट बुक करने पर केवल लोअर, मिडिल, अपर, साइड लोओर, साइड अपर सीट के विकल्प आते हैं। सीट नंबर चुनने का विकल्प नहीं मिलता।

0 comments:

Post a Comment