सामुद्रिक शास्त्र में नाभि का भी जिक्र किया गया है। नाभि पेट पर मौजूद हमारे शरीर का एक बेहद खूबसूरत हिस्सा है। वैसे, आप चाहे जैसे भी नाभि की खूबसूरती बढ़ा लें, लेकिन सच यह है कि इसकी वास्तविक स्थिति आपसे जुड़ी कई सचाइयां बयां करती है। आइए, जानें किसी महिला की नाभि उनसे जुड़े कैसे राज को खोलती है।
यदि नाभी खड़ी हो
कहते हैं जिस महिला की नाभि खड़ी हो वह काफी हिम्मत वाली और स्वभाव से निडर होती हैं। अपना कोई भी काम मन लगाकर करती हैं। हां, काम में सफाई उन्हें काफी पसंद होता है। जबतक काम करने के बाद संतुष्टि न हो तबतक उस काम के पूरा होने पर भी उन्हें अधूरेपन का एहसास रहता है।
जिसकी नाभि हो गोल
कई महिलाओं की नाभि का आकार गोल होता और उन महिलाओं के बारे में माना जाता है कि वे स्वभाव से काफी सरल और सौम्य होती हैं। तन से स्वस्थ्य और सोच-विचार के मामले में दूसरों से हमेशा एक कदम आगे रहती हैं ऐसी महिलाएं।
जिनकी नाभि एकदम बीच में न हो
कुछ महिलाओं की नाभि पेट के बीच न होकर थोड़ी अलग हटकर होती है। कहते हैं ऐसी महिलाएं बातें करने में काफी तेज होती हैं। मूड स्विंग ज्यादा होता रहता है इनका और स्पोर्ट्स में इनकी काफी ज्यादा रुचि होती है।
हॉरिज़ॉन्टल हो नाभि जिनकी
जिनकी नाभि का शेप हॉरिजॉन्टल हो, उस महिला से थोड़ी दूरी बनाकर चलना बेहतर है। आपकी अच्छी बातों में से भी गलत पॉइंट्स निकाल लेंगी ये और ये हर वक्त दूसरों में मौजूद कमियों को निकालने में लगी होती हैं।
जिस महिला की नाभि अंदर की ओर हो
कहते हैं कि जिस महिला की नाभि दिखने में खोखली यानी अंदर की ओर हो, स्वभाव से वह बहुत ही अच्छी होती हैं। उनका नेचर ही है, जो उन्हें हमेशा सबके करीब रखता है। काफी इमोशनल और दूसरों का खूब खयाल रखना आता है इन्हें।
जिनकी नाभि हो ज्यादा सेंसिटिव
जिन महिलाओं की नाभि काफी ज्यादा सेंसिटिव हो उन्हें हंसना-हंसाना बेहद पसंद है। ऐसी महिलाओं का साथ है तो समझिए कि दुखी होने के बाद भी आप दुखी रह नहीं पाएंगे, क्योंकि वह आपको हसं बगैर रहने नहीं देगी।
जिनकी नाभि बाहर की ओर मुंह किए हो
बाहर की ओर झांकती हुई नाभि जिस महिला की हो उसे भाग्य की धनी कह सकते हैं। हमेशा पॉज़िटिव सोच रखती हैं और हर चीज को लेकर उत्साहित रहती हैं ये।
नाभि के बीच का हिस्सा अंदर हो
जिनकी नाभि के बीच का हिस्सा अंदर हो, कहते हैं ऐसी महिलाएं आसानी से गर्भवती हो जाती हैं। स्वभाव से सरल होती हैं ये।
जिनकी नाभि सेंसिटिव न हो
जिस महिला की नाभि सेंसिटिव न हो वे स्वभाव से काफी कठोर होती हैं। हालांकि, बात-बात पर इन्हें इमोशनल होना भी खूब आता है। वैसे, एक बात आप यह जरूर जान लें कि ऐसी महिलाएं यदि रूठ जाएं तो उन्हें मनाना उतना आसान नहीं जितना आप समझते हैं।
नाभि के बीच का हिस्सा ज्यादा बाहर निकला हो
कहते हैं जिस महिला की नाभि के बीच का हिस्सा बाहर की ओर निकला हुआ हो उन्हें कंसीव करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसा भी कहते हैं कि कुछ मामलों में ऐसी महिलाएं मां बनने से वंचित भी रह जाती हैं।
यदि नाभि के बीच का हिस्सा थोड़ा बाहर हो
जिस महिला की नाभि के बीच का हिस्सा हल्का सा बाहर हो उन्हें भी कंसीव करने में काफी दिक्कतें आती हैं। कहा जाता है ऐसा महिलाओं को एक ही बच्चा होता है।
यदि नाभी खड़ी हो
कहते हैं जिस महिला की नाभि खड़ी हो वह काफी हिम्मत वाली और स्वभाव से निडर होती हैं। अपना कोई भी काम मन लगाकर करती हैं। हां, काम में सफाई उन्हें काफी पसंद होता है। जबतक काम करने के बाद संतुष्टि न हो तबतक उस काम के पूरा होने पर भी उन्हें अधूरेपन का एहसास रहता है।
जिसकी नाभि हो गोल
कई महिलाओं की नाभि का आकार गोल होता और उन महिलाओं के बारे में माना जाता है कि वे स्वभाव से काफी सरल और सौम्य होती हैं। तन से स्वस्थ्य और सोच-विचार के मामले में दूसरों से हमेशा एक कदम आगे रहती हैं ऐसी महिलाएं।
जिनकी नाभि एकदम बीच में न हो
कुछ महिलाओं की नाभि पेट के बीच न होकर थोड़ी अलग हटकर होती है। कहते हैं ऐसी महिलाएं बातें करने में काफी तेज होती हैं। मूड स्विंग ज्यादा होता रहता है इनका और स्पोर्ट्स में इनकी काफी ज्यादा रुचि होती है।
हॉरिज़ॉन्टल हो नाभि जिनकी
जिनकी नाभि का शेप हॉरिजॉन्टल हो, उस महिला से थोड़ी दूरी बनाकर चलना बेहतर है। आपकी अच्छी बातों में से भी गलत पॉइंट्स निकाल लेंगी ये और ये हर वक्त दूसरों में मौजूद कमियों को निकालने में लगी होती हैं।
जिस महिला की नाभि अंदर की ओर हो
कहते हैं कि जिस महिला की नाभि दिखने में खोखली यानी अंदर की ओर हो, स्वभाव से वह बहुत ही अच्छी होती हैं। उनका नेचर ही है, जो उन्हें हमेशा सबके करीब रखता है। काफी इमोशनल और दूसरों का खूब खयाल रखना आता है इन्हें।
जिनकी नाभि हो ज्यादा सेंसिटिव
जिन महिलाओं की नाभि काफी ज्यादा सेंसिटिव हो उन्हें हंसना-हंसाना बेहद पसंद है। ऐसी महिलाओं का साथ है तो समझिए कि दुखी होने के बाद भी आप दुखी रह नहीं पाएंगे, क्योंकि वह आपको हसं बगैर रहने नहीं देगी।
जिनकी नाभि बाहर की ओर मुंह किए हो
बाहर की ओर झांकती हुई नाभि जिस महिला की हो उसे भाग्य की धनी कह सकते हैं। हमेशा पॉज़िटिव सोच रखती हैं और हर चीज को लेकर उत्साहित रहती हैं ये।
नाभि के बीच का हिस्सा अंदर हो
जिनकी नाभि के बीच का हिस्सा अंदर हो, कहते हैं ऐसी महिलाएं आसानी से गर्भवती हो जाती हैं। स्वभाव से सरल होती हैं ये।
जिनकी नाभि सेंसिटिव न हो
जिस महिला की नाभि सेंसिटिव न हो वे स्वभाव से काफी कठोर होती हैं। हालांकि, बात-बात पर इन्हें इमोशनल होना भी खूब आता है। वैसे, एक बात आप यह जरूर जान लें कि ऐसी महिलाएं यदि रूठ जाएं तो उन्हें मनाना उतना आसान नहीं जितना आप समझते हैं।
नाभि के बीच का हिस्सा ज्यादा बाहर निकला हो
कहते हैं जिस महिला की नाभि के बीच का हिस्सा बाहर की ओर निकला हुआ हो उन्हें कंसीव करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसा भी कहते हैं कि कुछ मामलों में ऐसी महिलाएं मां बनने से वंचित भी रह जाती हैं।
यदि नाभि के बीच का हिस्सा थोड़ा बाहर हो
जिस महिला की नाभि के बीच का हिस्सा हल्का सा बाहर हो उन्हें भी कंसीव करने में काफी दिक्कतें आती हैं। कहा जाता है ऐसा महिलाओं को एक ही बच्चा होता है।
0 comments:
Post a Comment