Monday, November 17, 2014

आज पूछिए फेसबुक से कोई भी सवाल, मार्क जकरबर्ग देंगे जवाब

कोटा। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को लेकर अगर आपके मन ‌में कोई सवाल है तो आज उस सवाल का जवाब आपको फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग खुद दे सकते हैं। 
मार्क जकरबर्ग में फेसबुक पेज पर बताया है कि वे आज 2 बजे पहली बार जनता के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर होंगे।
whatsApp में मिलाएं थोड़ा मस्का और फिर देखें कमाल
जकरबर्ग अपने प्रशसकों को लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए सवालों के जवाब देंगे। फेसबुक के Q&A with Mark पेज पर जाकर आप भी इस सवाल-जवाब की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं जहां फेसबुक यूजर अपना सवाल पूछेंगे अगर आपका किसी सवाल को पसंद करते हैं तो इसको लाइक के जरिए वोट भी कर सकते हैं।
फेसबुक पेज Q&A with Mark

0 comments:

Post a Comment