कोटा। अब पार्सल या रजिस्ट्री गंतव्य पर पहुंचते ही भेजने वाले को संदेश मिल जाएगा। यह संदेश पावती की तरह ही काम करेगा। इस सुविधा को डाक विभाग शुरू करने जा रहा है। इसके लिए डाक विभाग कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं वसूलेगा।
डाक विभाग निरंतर आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है। अभी तक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल या मनीआर्डर भेजने वालों को इंटरनेट पर देखना पड़ता था कि उनके द्वारा भेजा पैकेट कहां तक पहुंचा है। पैकेट प्राप्त करने वाले को यदि रसीद की आवश्यकता होती है तो डाक सामग्री के साथ पावती भेजनी पड़ती है। इसमें काफी वक्त लगता है। डाक विभाग ने ऐसे ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल या मनीआर्डर भेजने वाले व्यक्ति को पावती में अपना मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। डाक विभाग संबंधित पार्सल के पहुंचते ही एसएमएस भेजकर सूचना देगा। इस संदेश के साथ कोड नंबर भी होगा। इस संदेश की मान्यता पावती की तरह ही होगी।
डाक विभाग निरंतर आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है। अभी तक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल या मनीआर्डर भेजने वालों को इंटरनेट पर देखना पड़ता था कि उनके द्वारा भेजा पैकेट कहां तक पहुंचा है। पैकेट प्राप्त करने वाले को यदि रसीद की आवश्यकता होती है तो डाक सामग्री के साथ पावती भेजनी पड़ती है। इसमें काफी वक्त लगता है। डाक विभाग ने ऐसे ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल या मनीआर्डर भेजने वाले व्यक्ति को पावती में अपना मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। डाक विभाग संबंधित पार्सल के पहुंचते ही एसएमएस भेजकर सूचना देगा। इस संदेश के साथ कोड नंबर भी होगा। इस संदेश की मान्यता पावती की तरह ही होगी।
0 comments:
Post a Comment