Monday, November 9, 2015

सरकारी सिक्कों से बाजार के सिक्के सस्ते

धनतेरस के शुभ मौके पर सोने व चांदी के सिक्के कोटा सर्राफा बाजार में सरकार एजेंसियों के मुकाबले कम दाम पर बेचे जा रहे हैं। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोने व चांदी के भाव अभी गत तीन-चार महीनों के न्यूनतम स्तर पर हैं जो खरीदारी के लिए काफी अनुकूल है। शनिवार को सोने का भाव 25900 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 35500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। 
कोटा  के सर्राफा बाजार कूचां महाजनी में सोने के 5 ग्राम के सिक्के 13700 रुपये में बेचे जा रहे हैं तो 10 ग्राम के सोने के सिक्के के दाम 26700 रुपये बताए गए। ये सिक्के हॉलमार्क 999 है। 
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जारी किए गए 5 ग्राम व 10 ग्राम के अशोक चक्र वाले सोने के सिक्के की बिक्री सरकारी एजेंसी क्रमश: 14,530 रुपये व 28,755 रुपये में की जा रही है। इस सिक्के में एकतरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है तो दूसरी तरफ अशोक चक्र है। सुरक्षा के लिहाज से इन सिक्कों में एक अलग प्रकार की लाइनिंग दी गई है ताकि कोई नकल नहीं हो सके। एमएमटीसी के 5 ग्राम के सिक्के 14,165 रुपये में बेचे जा रहे हैं।एमएमटीसी के 10 ग्राम के सिक्के 28,220 रुपये में उपलब्ध है। एमएमटीसी ने अधिक से अधिक लोगों को धनतेरस के मौके पर सोने के सिक्के बेचने के लिए 0।5 ग्राम व 1,2 ग्राम के सिक्कों को भी बाजार में उतारा है। 0.5 ग्राम के सिक्के के दाम 1445 रुपये, 1 ग्राम के 2865 रुपये तो 2 ग्राम के सिक्कों के दाम 5700 रुपये रखे गए हैं। 100 ग्राम के सोने के सिक्के का भाव 275630 रुपये है। एमएमटीसी चांदी के 10 ग्राम के सिक्के 540 रुपये, 20 ग्राम के सिक्के 1050 रुपये तो 50 ग्राम के सिक्के 2520 रुपये में बेच रही है। 
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अब तक सर्राफा की बिक्री सुस्त रही है, लेकिन उन्हें धनतेरस से दीपावली के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि सरकारी एजेंसी एमएमटीसी ने पिछले दस दिनों में देशभर में लगी अपनी प्रदर्शनी में लगभग 30 करोड़ रुपये की बिक्री की है और पिछले साल के मुकाबले एजेंसी को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment