Friday, January 15, 2016

एटीएम बन जाएंगे अब बैंक

नई दिल्ली। अब आपको बैंकिंग सर्विसेज के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं रहेगी। आरबीआई ने बैंकों के लिए एटीएम पर सर्विसेज देने के नियम आसान कर दिए हैं। इसआरबीआई ने बैंकों के लिए एटीएम पर सर्विसेज देने के नियम आसान कर दिए हैं। इस बदलाव के बाद अब आपको एटीएम से रेलवे टिकट, बिजली बिल, टेलिफोन बिल, कुकिंग गैस बिल, चेक बुक इश्यू करने, बैंक स्टेटमेंट, पैसे जमा करने, निकालने, फंड ट्रांसफर, बैंक को ई-मेल करने जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। क्या होगा फायदा आरबीआई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक अब ऑफसाइट एटीएम पर कई सारी सुविधाएं दे सकेंगे। ऑफसाइट एटीएम उसे कहा जाता है, जो कि बैंक की ब्रांच से दूर स्थित होते हैं। नए नियम के बाद कस्टमर को बैंक से मिलने वाली सामान्य सर्विसेज एटीएम से ही मिल जाएंगी। ऐसे में कस्टमर को बैंक जाने की बहुत कम जरूरत पड़ेगी।
 कौन सी मिलेंगी सर्विसेज 
*किसी भी बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर की सुविधा   
*खरीद सकेंगे रेलवे टिकट   
*बिजली बिल, टेलिफोन बिल कुकिंग गैस
*बिल का पेमेंट 
*बैंक के प्रोडक्ट की पूरी जानकारी 
*बैंक को भेज सकेंगे ई-मेल 
*बैंक स्टेटमेंट 
*पिन चेंज 
*चेक बुक की डिमांड 
*बैलेंस का अपडेट ले सकेंगे

0 comments:

Post a Comment