बिजनेस रिपोर्टर . कोटा
राज्य सरकार इस बार चालू वित्त वर्ष 2016-17 में कोटा संभाग के उपभोक्ताओं से 1146 करोड़ रुपए कॉमर्शियल टैक्स के रूप में वसूल करेगी। सरकार ने कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को इस बार 32 प्रतिशत टार्गेट बढ़ाकर दिया है। पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में हाड़ौती के चारों जिलों से मिलाकर उपभोक्ताओं ने 908 करोड़ रुपए वैट एवं अन्य टैक्स के रूप में चुकाए थे। यह टैक्स वैट, एंट्री टैक्स, लग्जरी टैक्स एवं एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में उपभोक्ताओं से वसूला जाता है।
कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट का चालू वित्त वर्ष में वैट का 1025 करोड़ रुपए का टारगेट है, जो 80 करोड़ रुपए अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में वैट का 945 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था, जिसका 82 प्रतिशत यानी 774 करोड़ रुपए ही वसूल हो पाया था। इसी तरह एंट्री टैक्स का 117 करोड़ रुपए का टारगेट है, जो पिछले साल से 100 करोड़ रुपए कम है। समाप्त हुए वित्त वर्ष में वाणिज्यिक कर विभाग को 130 करोड़ रुपए एंट्री टैक्स से प्राप्त हुए थे। क्योंकि सरकार का मानना है कि एंट्री टैक्स से ज्यादा रेवेन्यु प्राप्त नहीं होती। इसलिए टारगेट कम कर दिया। एंटरटेनमेंट टैक्स का तीन करोड़ रुपए का टारगेट है, जबकि पिछली बार 10 लाख का था। पिछली बार एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में विभाग को इस बार 2.82 करोड़ रुपए मिले थे। लक्जरी टैक्स भी 2.20 करोड़ रुपए से घटाकर 94 लाख रुपए किया गया हे। क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में लक्जरी टैक्स के रूप में 59 लाख रुपए की ही आय हुई थी। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर एनके गुप्ता ने बताया कि सरकार का इस बार वैट पर ही ज्यादा फोकस है। इसलिए वैट का टारगेट 32 प्रतिशत बढ़ाकर दिया है। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट ने इस बार डीलर्स का मई माह तक असेसमेंट कर दिया है। जिसमें वैट में 143.32 करोड़, एंट्री टैक्स में 24.78 करोड़, एंट्री टैक्स में 50 लाख और लक्जरी टैक्स में 17 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
राज्य सरकार इस बार चालू वित्त वर्ष 2016-17 में कोटा संभाग के उपभोक्ताओं से 1146 करोड़ रुपए कॉमर्शियल टैक्स के रूप में वसूल करेगी। सरकार ने कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को इस बार 32 प्रतिशत टार्गेट बढ़ाकर दिया है। पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में हाड़ौती के चारों जिलों से मिलाकर उपभोक्ताओं ने 908 करोड़ रुपए वैट एवं अन्य टैक्स के रूप में चुकाए थे। यह टैक्स वैट, एंट्री टैक्स, लग्जरी टैक्स एवं एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में उपभोक्ताओं से वसूला जाता है।
कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट का चालू वित्त वर्ष में वैट का 1025 करोड़ रुपए का टारगेट है, जो 80 करोड़ रुपए अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में वैट का 945 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था, जिसका 82 प्रतिशत यानी 774 करोड़ रुपए ही वसूल हो पाया था। इसी तरह एंट्री टैक्स का 117 करोड़ रुपए का टारगेट है, जो पिछले साल से 100 करोड़ रुपए कम है। समाप्त हुए वित्त वर्ष में वाणिज्यिक कर विभाग को 130 करोड़ रुपए एंट्री टैक्स से प्राप्त हुए थे। क्योंकि सरकार का मानना है कि एंट्री टैक्स से ज्यादा रेवेन्यु प्राप्त नहीं होती। इसलिए टारगेट कम कर दिया। एंटरटेनमेंट टैक्स का तीन करोड़ रुपए का टारगेट है, जबकि पिछली बार 10 लाख का था। पिछली बार एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में विभाग को इस बार 2.82 करोड़ रुपए मिले थे। लक्जरी टैक्स भी 2.20 करोड़ रुपए से घटाकर 94 लाख रुपए किया गया हे। क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में लक्जरी टैक्स के रूप में 59 लाख रुपए की ही आय हुई थी। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर एनके गुप्ता ने बताया कि सरकार का इस बार वैट पर ही ज्यादा फोकस है। इसलिए वैट का टारगेट 32 प्रतिशत बढ़ाकर दिया है। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट ने इस बार डीलर्स का मई माह तक असेसमेंट कर दिया है। जिसमें वैट में 143.32 करोड़, एंट्री टैक्स में 24.78 करोड़, एंट्री टैक्स में 50 लाख और लक्जरी टैक्स में 17 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
0 comments:
Post a Comment