Tuesday, December 13, 2016

1.50 करोड़ के पुराने नोट बदलते RBI अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली / कमीशन लेकर पुराने नोट को नए नोट में बदलने के आरोप में सीबीआई ने आरबीआई के एक सीनियर ऑफिसर को अरेस्ट किया है। यह ऑफिसर उन 9 लोगों में शामिल है जिन्हें गैरकानूनी रूप से पुराने नोट बदलवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम के. माइकल है, जो बेंगलुरु ब्रांच में स्पेशल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है।
ऑफिसर पर आरोप है कि उसने पुराने नोटों में 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को नए नोटों के रूप में बदलवाने में मदद की है। फिलहाल सीबीआई उसके एक से अधिक ऐसे ही केस में शामिल होने की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि 15 से 20 फीसदी का कमीशन लेकर नोट बदलवाए गए थे। अवैध तरीके से नोट बदलने के इस गोरखधंधे में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है जो मीडिएटर के तौर पर काम कर रहा था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर से नोटबंदी के ऐलान के बाद से देश के अलग-अलग शहरों में बैंकों के जरिए कालाधन सफेद करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई में कई शहरों में बड़े लोगों के घरों से भी करोड़ों का कैश बरामद हुआ है।

0 comments:

Post a Comment