Saturday, April 28, 2012

VINAYAK: MEDICLAIM KA SACH







Insurance On LPG Connection

L

REALITY OF MEDICLAIM


Friday, April 27, 2012

How much secure is your LPG Cylinder


Sunday, April 22, 2012

INCREASED SERVICE TAX IN BILLS OF MARCH


Thursday, April 12, 2012

चेतन ने खोल दिए दिल के राज़!


चेतन ने खोल दिए दिल के राज़!


कोटा.उन दिनों मैं कैडबरी इंडस्ट्री में आईआईटी की समर ट्रेनिंग ले रहा था,वहां लॉलीपॉप बनाने की मशीन में बार-बार तकनीकी प्रॉब्लम आ रही थी, इंजीनियर्स ने मुझसे कहा, तुम आईआईटीयन हो, इसे चालू करके बताओ।

मैं काफी कोशिश के बावजूद उसे ठीक न कर सका। एक रात को मैं प्लांट में घूम रहा था, वहां के एक कर्मचारी ने अपनी व्यथा सुनाई कि मेरी तीन बेटियां हैं, लेकिन कंपनी मेरा वेतन नहीं बढ़ा रही है।

मैं रात 3 बजे तक उसकी बातें सुनता रहा। अगले दिन सुबह फैक्ट्री पहुंचा तो मशीन चालू हो चुकी थी। मैंने उत्सुकतावश पूछा कि ऐसा कैसे हो गया तो उस कर्मचारी ने कहा, 10 साल में पहली बार किसी ने मेरी परेशानी सुनी है, मेरे पास डिग्री नहीं है लेकिन अनुभव है मशीन चलाने का।

बस, मैंने आईआईटी जाकर प्रोफेसर को प्रोजेक्ट में यही डेमो दिया- ये मशीनें जिंदगी नहीं हैं, इंजीनियरिंग की किताबों में इस ‘स्किल’ को भी फिट करो। फिल्म ‘थ्री इडियट’ की सफलता के पीछे भी मेरा यही दिमाग था।
मैं आज आपके बीच हूं, अपने उपन्यास के एक एक बड़े पात्र शहर में, इसलिए दिल से बात कर रहा हूं। जिंदगी में डिग्री ही सब कुछ नहीं है, आपके आसपास जो स्किल है, वह भी बड़ी सफलता दिला सकता है।
सफलता के लिए चार बातें याद रखें
>इंग्लिश - यह दुनियाभर में काम करने की भाषा है। आप ग्रेजुएट हों या ड्राइवर, इंग्लिश सीखने से आपका वेतन चार गुना बढ़ सकता है। हिंदी ‘मां’ है तो ‘इंग्लिश’ पत्नी इसलिए दोनों से प्यार करो।
>मार्केटिंग- खुद की मार्केटिंग करना सीखो। सामने वाला आपको अच्छा माने, यह जरूरी है। एग्जाम में 5 नंबर कम हैं या ज्यादा,इससे फर्क नहीं पड़ता, आप अच्छा बिजनेस लाए तो आगे बढेंगे। यह स्किल किसी कोर्स में नहीं पढ़ाया जाता, हमारे आसपास ही होता है।
>हैल्थ- कॅरिअर में जो भी करें, अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ें। एक उम्र के बाद सफलता से ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन सेहत ठीक न हो तो उसका क्या फायदा।
>रिलेशनशिप- सक्सेस से ऊपर भी कुछ चीजें हैं। हम 20 से 30 फीसदी समय समाज व देश को भी दें। सभी से रिलेशनशिप रखते हुए खुशी महसूस कर सकते हैं। कभी किसी को दुख मत पहुंचाओ। ऐसा करके कम सफल होकर भी आप खुश रह सकते हैं।
प्रवेश के लिए लंबी कतारें
कार्यक्रम में प्रवेश के लिए शाम साढ़े 4 बजे से लाइन लगना शुरू हो गई थी। शाम 5 बजे गेट खोला गया तो हर व्यक्ति के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की ललक थी। छात्रों की कतार काफी लंबी थी।
छात्र-छात्राओं के हाथों में कोचिंग संस्थान के कार्ड थे। वे उन्हें दिखाकर अंदर प्रवेश कर रहे थे। डीएवी स्कूल की सड़क पर छात्र-छात्राओं का रेला लगा हुआ था। गेट पर ही काफी भीड़ जमा हो गई।
छात्रों के उत्साह को देखते हुए डीएसपी पारस जैन के नेतृत्व में लवाजमा तैनात किया गया। पुलिसकर्मी छात्राओं को एक-एक करके अंदर जाने दे रहे थे। शाम 7 बजे तक गेट के बाहर ऐसा ही नजारा था।
कितना सही बोलते हैं भगत
छात्राओं का कहना था कि भगत जिंदगी की सच्चाई के बारे में बताते हैं। उनकी बताई बातें जीवन में उतारें तो हर व्यक्ति खुश रह सकता है। देश के विकास में वे अपनी पूरी भूमिका निभा सकता है। उनकी बातें दिल को छू जाती हैं।
और रिकॉर्डिग शुरू
चेतन भगत जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो छात्र-छात्राएं, महिला-पुरुष सहित अधिकारियों ने भी अपने मोबाइल निकाल लिए और रिकार्डिग शुरू कर दी। देखते ही देखते चारों तरफ मोबाइल ही मोबाइल नजर आने लगे।
प्लीज सर एक ऑटोग्राफ
जहां छात्र भगत की एक झलक पाने के लिए बेताब थे, वहीं छात्राएं उनको देखने के साथ-साथ ऑटोग्राफ लेने के लिए उत्साहित देखीं। एक छात्रा ने तो भीड़ के बीच से कहा कि प्लीज सर एक ऑटोग्राफ दे देना। कुछ छात्राएं मंच तक आ गईं और कुछेक उनकी गाड़ी को घेर खड़ी हो गईं। ‘रिवॉल्यूशन 2020’ में कोटा इसलिए
इस हफ्ते रिलीज हो रहे मेरे नए उपन्यास ‘रिवॉल्यूशन 2020’ में कोटा पर एक सेक्शन है। चेतन ने कहा, यहां देशभर के बच्चे बहुत मेहनत कर रहे हैं। हर बच्चे के पीछे एक कहानी है। यहां तैयारी करने वाला हर छात्र सफल नहीं हो रहा है।
सफलता के आंकड़ों से भी यह कहानी समझ में आती है। इसके दोनों मायने समझने होंगे। एक किसान कर्ज लेकर अपनी बेटी को यहां कोचिंग के लिए भेजता है, मैंने उसका जिक्र किया है। मैंने दिल्ली व चेन्नई में रहकर किताबें लिखी, लेकिन कोटा और वाराणसी ने दिल को छू लिया।
पहली बार इतनी भीड़
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के सैलाब को देखकर उन्होंने कहा, दो साल में देशभर में मैंने 75 से ज्यादा मोटिवेशन कार्यक्रम किए हैं, लेकिन इतनी भीड़ और उत्साह पहली बार देखा।
उन्होंने कहा कि मेरी किताब ‘रिवॉल्यूशन 2020’ इसी हफ्ते मार्केट में आ रही है, उसमें कोटा और वाराणसी दो शहरों का जिक्र है। यहां के युवाओं से मुझे बहुत उम्मीदें हैं।
टेस्ट से ही नहीं जिंदगी
उन्होंने छात्रों से कहा, हो सकता है एंट्रेंस टेस्ट में आपका सलेक्शन न हो, इससे घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि देश में जितने भी अमीर हैं, वे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स नहीं जानते हैं।
मुझे 10वीं क्लास में 76 फीसदी मार्क्‍स मिले थे, फिर भी मेहनत की और आईआईटी व आईआईएम में एडमिशन मिला। लिखने में ज्यादा जोखिम है, इसलिए मैं जॉब छोड़कर इस क्षेत्र में आ गया। असफलता से दोस्ती कर लें तो सक्सेस के चांस बढ़ जाएंगे।
चेतन ने युवाओं से कहा कि वे असफलता से डर कर नहीं भागें, हार के बाद खुद उठना सीखें। उन्होंने कहा कि ओबामा, अन्ना हो या शाहरुख, सलमान सभी विफलता के बाद ही सफल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पहले उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ को 18 माह में 9 प्रकाशकों ने खारिज कर दिया था, फिर 2004 में 10वें प्रकाशक ने उसे प्रकाशित करने की रिस्क उठाई और इसकी 10 लाख प्रतियां बिकी। इस पर बनी ‘थ्री इडियट’ फिल्म ने 400 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

Sunday, April 8, 2012

LIFE RETURN OF GIRL


HAPPINESS RETURNS OF KOTA


Saturday, April 7, 2012

MAHNGAIE KI MAR


BUDGET IN HOUSE OUT

Monday, April 2, 2012

REALITY OF INDIAN PARLIAMENT


Sunday, April 1, 2012

RBI KE NAAM PAR...........