Saturday, March 4, 2017

आपकी सेक्शुअल परफॉर्मेंस जज करेगा यह स्मार्ट कॉन्डम

आ गया है दुनिया का पहला स्मार्ट कॉन्डम जो इंटरकोर्स के दौरान आपके सेक्शुअल परफॉर्मेंस का आकलन करेगा और इससे जुड़ा सारा डेटा रेकॉर्ड करेगा। इस स्मार्ट कॉन्डम का नाम आई.कॉन (i.con) है जिसे एक ब्रिटिश कंपनी ने बनाया है।
कंपनी का दावा है कि आई.कॉन (i.con) टेक्निकली एक कॉन्डम नहीं है बल्कि एक बेहद हल्का और वॉटर रेजिस्टेंट रिंग है जो सामान्य कॉन्डम के नीचे पेनिस के बेस पर लगाया जाता है। लेकिन सामान्य कॉन्डम की तरह एक बार इस्तेमाल कर इसे फेंका नहीं जाता बल्कि हर बार सेक्स के वक्त इसे यूज किया जा सकता है।
यह स्मार्ट कॉन्डम इन जानकारियों को इक्ट्ठा करेगा-
- सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान कितनी कैलरी बर्न हुई।
- थ्रस्ट यानी जोर लगाने की स्पीड, संख्या और औसतन रफ्तार।
- सेशन की फ्रीक्वेंसी
- स्किन का औसत तापमान
- कमर की नाप
- सेक्स के दौरान जिन पोजिशन्स का इस्तेमाल हुआ

0 comments:

Post a Comment