Monday, March 31, 2014

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना महंगा

दिनेश माहेश्वरी।  कोटा


अप्रैल से वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना महंगा हो जाएगा। बीमा नियामक इरडा के नए प्रस्ताव से कार, दुपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर आदि सभी तरह के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम महंगा होगा। देश में सभी
वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। जिसके जरिए दुर्घटना के दौरान क्लेम का सेटलमेंट किया जाता है। बृहस्पतिवार को बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जारी निर्देश के अनुसार 1000 सीसी तक की क्षमता वाली कार के लिए अब 1129 रुपये प्रीमियम देना होगा। इसी तरह 1000 सीसी से ज्यादा और 1500 सीसी तक की कार पर 1332 रुपये प्रीमियम देना होगा महंगा। वहीं 1500 सीसी से ज्यादा की क्षमता वाले कार पर 4109 रुपये प्रीमियम देना होगा। अभी 1000 सीसी तक 941 रुपये, 1000 सीसी से ज्यादा औरर 1500 सीसी तक 1110 रुपये और 1500 सीसी से ज्यादा पर 3424 रुपये प्रीमियम देना पड़ता है।

कार का इंश्यारेंस कितना होगा महंगा?


कार की तरह दुपहिया वाहनों पर भी प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। एक अप्रैल से 75 सीसी तक के वाहनों पर 455 रुपये, 75 से ज्यादा और 150 सीसी पर 464 रुपये 150 सीसी से ज्यादा और 350 सीसी तक 462 रुपये प्रीमियम देना होगा। इरडा ने इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों में भी कैटेगरी के आधार पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बदलाव किया है। इसके पहले फरवरी में एक्सपोजर ड्रॉफ्ट के तहत इरडा ने २5 फीसदी से 135 फीसदी तक प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इरडा के अनुसार मोटर थर्ड पार्टी पॉलिसी के मृत्यु बीमा क्लेम में पिछले चार साल में से तीन साल बढ़ोतरी हुई है। साल 2012-13 में क्लेम मामले में 27.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ते क्लेम को देखते हुए साधारण बीमा कंपनियों ने भी हाल ही में इरडा से प्रीमियम में 50-60 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। 
वाहन वर्ग-------मौजूदा प्रीमियम-------नया प्रीमियम 
कार
सीसी-------रुपए में
1000-------941-------1129
1001-1500-------1110-------1332
1501 से-------3424-------4109
छह यात्री से कम

दुपहिया वाहन
75-------414------- 455
76-150-------422-------464
151-350-------420-------462
 

Saturday, March 29, 2014

बढ़ रही फीस, महंगा होगा एमबीए करना

दिनेश माहेश्वरी कोटा
देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में से कम से कम 10 ने या तो फीस बढ़ा दी है या इसमें 6 से 19 पर्सेंट तक के इजाफे का मन बना लिया है। फीस में बढ़ोतरी 2016 की क्लास के लिए की गई है। बी-स्कूल फीस बढ़ोतरी के पीछे महंगाई और बढ़ते ऑपरेशनल खर्चों की दलील दे रहे हैं।
XLRI, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI), MDI गुड़गांव, एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, XIM भुवनेश्वर और IIM रांची जैसे मैनेजमेंट संस्थानों ने फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है जबकि IIM कलकत्ता, IIM कोझिकोड, IIM उदयपुर और वीस्कूल अगले दो से तीन हफ्तों में फीस बढ़ाने पर फैसला कर लेंगे।
अनुमान के मुताबिक, दो साल के प्रोग्राम के लिए फीस में बढ़ोतरी 50,000 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये की रेंज में होगी। मैनेजमेंट संस्थानों में फीस बढ़ोतरी का फैसला ऐसे वक्त हो रहा है, जब सुस्त होती इकनॉमी और निराशाजनक प्लेसमेंट्स के चलते एमबीए कोर्स की पॉपुलैरिटी घट रही है। पिछले साल सितंबर में कैट एप्लिकेंट्स की संख्या 7 साल के लो लेवल पर चली गई थी।
इसके बावजूद ज्यादातर बी-स्कूलों का कहना है कि फीस में बढ़ोतरी करना उनकी मजबूरी है क्योंकि इनफ्लेशन, ऊंचे अडमिनिस्ट्रेशन खर्च और फैकल्टी मेंबर्स की बढ़ती सैलरी का बोझ काफी बढ़ गया है। मिसाल के तौर पर, IIM कलकत्ता जैसे कुछ इंस्टीट्यूट्स ने पिछले चार साल से फीस नहीं बढ़ाई है। इसने 2010 में फीस 50 फीसदी बढ़ाकर 13.5 लाख रुपये कर दी थी। IIM कलकत्ता के डायरेक्टर सैबल चट्टोपाध्याय के मुताबिक, 'अप्रैल में बोर्ड मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया जाएगा।' उन्होंने तो इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया कि कितनी फीस बढ़ाई जाएगी, लेकिन दो सीनियर फैकल्टी मेंबर्स ने ईटी को बताया है कि IIM कलकत्ता फैकल्टी काउंसिल फीस को बढ़ाकर 16 लाख रुपये करने के पक्ष में है, जो मौजूदा फीस से करीब 19 फीसदी ज्यादा है। एक फैकल्टी मेंबर ने कहा, 'अगर फीस नहीं बढ़ाई जाती है तो फैकल्टी पर रेवेन्यू हासिल करने के दूसरे तरीकों में शामिल होने का भारी प्रेशर होगा।' यह कदम कुछ स्टूडेंट्स के लिए संस्थान का चुनाव करने पर असर डाल सकता है, हालांकि एजुकेशन लोन की उपलब्धता से यह असर ज्यादा नहीं होगा। एमबीए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कराने वाली चेन ट्रिंफैंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन के वीपी अजय एंटनी ने कहा, 'ऐसे स्टूडेंट्स जिनके हाथ में एक साथ कई ऑफर्स होते हैं, उनके लिए इंस्टीट्यूट के फाइनल सेलेक्शन के वक्त फीस एक बड़ा पहलू साबित होगी।'

Friday, March 28, 2014

ATM CHEATING

... आवश्यक सूचना .......... सावधान ....मेरे प्रिय आदरणीय मित्रगण आपकी दुआओँ से मैँ आज अभी लुटने से बच गयी मेरे लाखोँ रुपये पल मेँ चले जाते .मेरे पास +918769923598 से मैसेज आया कि मैँ बैँक का शाखा प्रबन्धक बोल रहा हूँ आपका ए.टी.एम. बन्द कर दिया जाऐगा . आप से माँगी गई सूचना दीजिए . मैँने कहा कि सर मैँ बाहर हूँ आधे घण्टे मेँ पहुँच जाती हूँ . घर आकर पासबुक , कार्ड लेकर चलने वाली थी कि फिर फोन आया आप यही से नोट करा दीजिए . मैँने सिस्टर को इशारा किया यहाँ मत बताओ डाइरेक्ट बैँक चलते है . उसने कहा तुम मूर्ख हो . डाँटा और कहा बैँक जानकारी करता है मार्च मेँ और कार्ड का जो जो नम्बर पूछा बता दिया . मेरा मन नहीँ माना मैँने कहा बैँक चलो , हम प्रबन्धक जी के पास गये कहा सर आपने बुलाया है , वो हैरान और हमेँ डाँटा कहा अब क्या करने आऐ हो चारो और इस तरह फ्राड करने वालोँ से सावधान रहने की सूचना दी रहती है आप ध्यान नहीँ देते ? तुरन्त एकाउण्ट ब्लाक किया और क्योँ कि मुझ आलसी ने अपना ये एटीएम कभी यूज ही नहीँ किया था इस लिए वो रुपये निकाल नहीँ पाऐ वरना मैँ तो बर्बाद हो जाती .: . '( मेरी मेहनत की कमाई चली जाती कभी कभी आलसीपन भी काम आ जाता है .मित्रोँ आपकी दुआओँ से मैँ बच गयी . इसी लिए दुआऐँ माँगती रहती हूँ .बहुत शुक्रिया .अभी घबड़ाहट से काँप रही हूँ . आप इसे शेयर करिए जिससे मेरे जैसा मूर्ख बच सके .उफ !* स्नेहा पाण्डेय

Financial literacy


Tuesday, March 25, 2014

Monday, March 24, 2014

Thursday, March 13, 2014

ASK IN KOTA CITY


Tuesday, March 11, 2014

Friday, March 7, 2014