दिनेश माहेश्वरी। कोटा
अप्रैल से वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना
महंगा हो जाएगा। बीमा नियामक इरडा के नए प्रस्ताव से कार, दुपहिया,
तिपहिया, ट्रैक्टर आदि सभी तरह के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम
महंगा होगा। देश में सभी
वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। जिसके जरिए दुर्घटना के दौरान क्लेम का सेटलमेंट किया जाता है। बृहस्पतिवार को बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जारी निर्देश के अनुसार 1000 सीसी तक की क्षमता वाली कार के लिए अब 1129 रुपये प्रीमियम देना होगा। इसी तरह 1000 सीसी से ज्यादा और 1500 सीसी तक की कार पर 1332 रुपये प्रीमियम देना होगा महंगा। वहीं 1500 सीसी से ज्यादा की क्षमता वाले कार पर 4109 रुपये प्रीमियम देना होगा। अभी 1000 सीसी तक 941 रुपये, 1000 सीसी से ज्यादा औरर 1500 सीसी तक 1110 रुपये और 1500 सीसी से ज्यादा पर 3424 रुपये प्रीमियम देना पड़ता है।
वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। जिसके जरिए दुर्घटना के दौरान क्लेम का सेटलमेंट किया जाता है। बृहस्पतिवार को बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जारी निर्देश के अनुसार 1000 सीसी तक की क्षमता वाली कार के लिए अब 1129 रुपये प्रीमियम देना होगा। इसी तरह 1000 सीसी से ज्यादा और 1500 सीसी तक की कार पर 1332 रुपये प्रीमियम देना होगा महंगा। वहीं 1500 सीसी से ज्यादा की क्षमता वाले कार पर 4109 रुपये प्रीमियम देना होगा। अभी 1000 सीसी तक 941 रुपये, 1000 सीसी से ज्यादा औरर 1500 सीसी तक 1110 रुपये और 1500 सीसी से ज्यादा पर 3424 रुपये प्रीमियम देना पड़ता है।
कार का इंश्यारेंस कितना होगा महंगा?
कार की तरह दुपहिया वाहनों पर भी प्रीमियम बढ़ा
दिया गया है। एक अप्रैल से 75 सीसी तक के वाहनों पर 455 रुपये, 75 से
ज्यादा और 150 सीसी पर 464 रुपये 150 सीसी से ज्यादा और 350 सीसी तक 462
रुपये प्रीमियम देना होगा। इरडा ने इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों में भी
कैटेगरी के आधार पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बदलाव किया है। इसके
पहले फरवरी में एक्सपोजर ड्रॉफ्ट के तहत इरडा ने २5 फीसदी से 135 फीसदी तक
प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इरडा के अनुसार मोटर थर्ड
पार्टी पॉलिसी के मृत्यु बीमा क्लेम में पिछले चार साल में से तीन साल
बढ़ोतरी हुई है। साल 2012-13 में क्लेम मामले में 27.2 फीसदी की
बढ़ोतरी हुई है। बढ़ते क्लेम को देखते हुए साधारण बीमा कंपनियों ने भी हाल
ही में इरडा से प्रीमियम में 50-60 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी।
वाहन वर्ग-------मौजूदा प्रीमियम-------नया प्रीमियम
कार
सीसी-------रुपए में
1000-------941-------1129
1001-1500-------1110-------1332
1501 से-------3424-------4109
छह यात्री से कम
दुपहिया वाहन
75-------414------- 455
76-150-------422-------464
151-350-------420-------462
सीसी-------रुपए में
1000-------941-------1129
1001-1500-------1110-------1332
1501 से-------3424-------4109
छह यात्री से कम
दुपहिया वाहन
75-------414------- 455
76-150-------422-------464
151-350-------420-------462