टोयोटा यारिस अपनी तरह की दुनिया की पहली कार है। इसको कंपनी रेड नोज डे पर लॉन्च करने वाली है।
लाल नाक दिवस हर दो साल में कॉमिक रिलीफ द्वारा आयोजित फंड इकट्ठा करना का एक इवेंट है। इस दिन हर कोई अलग तरह की एक लाल नाक लगाकर इस आयोजन में हिस्सा लेता है।
इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली टोयोटा यारिस कार के बंपर पर रेड नोज दी गई है जो इस बात का सूचक है कि यह हंसने वाली कार है।टोयोटा यारिस को टच करने पर इसके रियर व्यू मिरर, हेडलाइट्स, साइड पोर्शन, स्टीयरिंग व्हील, डेशबोर्ड आदि हिस्सों में गुदगुदी होती है और ये अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं।
0 comments:
Post a Comment