Tuesday, February 24, 2015

बिना इंटरनेट इस्तेमाल करें जी-मेल

दिनेश माहेश्वरी 
कोटा।  अपनी बात को ई-मेल के जरिये पहुंचाने का काम जी-मेल आई डी अच्छे से करती है। फिर चाहे कम्प्यूटर से हो या आपके मोबाइल अथवा टैबलेट से, इंटरनेट कनेक्शन की मदद से हमारा मेल दूसरे यूजर तक चंद सेकेंड में पहुंच जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के इस्तेमाल से भी जी-मेल चालाया जा सकता है... आईये जानें कैसे।इंटरनेट के बिना यानी कि जी-मेल इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड पर जी-मेल चलाना भी कहते हैं। सबसे पहले ऐसा करने के लिए एक क्रोम एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है जो यूजर्स को अपने इनबॉक्स के मेल चेक करने की, उनका रिप्लाई करने की, सर्च करने की और ईमेल्स को आर्काइव करने की सुविधा देता है।
स्टेप्स से जानिये ऑफलाइन जीमेल खोलने की प्रक्रिया:
*ऑफलाइन मोड पर जी-मेल चलाने के लिए सबसे पहले इनबॉक्स के टॉप राइट साइड पर दिए सेटिंग्स आइकन में जाएं।
*वहां एक ‘ऑफलाइन टैब’ मौजूद हैम उसे क्लिक करें।
*यदि किसी कारण से आप अपने सिस्टम में क्रोम एक्सटेंशन इंस्टाल नहीं कर पाए हैं, तो सेटिंग्स मेन्यू में *‘इंस्टाल जी-मेल ऑफलाइन’ पर क्लिक करें।
*इसके बाद क्रोम एक्सटेंशन का पेज खुल जाएगा जिससे जी-मेल ऑफलाइन एप इंस्टाल किया जा सकता है।
*इस एप को आपके सिस्टम में डालने के बाद आप ऑफलाइन मैसेज चैक कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और आरकाइव भी कर सकते हैं। यह सब कुछ बिना इंटरनेट कनेक्शन के चल सकेगा।

0 comments:

Post a Comment