
कोटा। आयकर विभाग ने छह वित्त वर्ष का आटीआर5 एक साथ भरने का मौका दिया है। इसके लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त है। किसी वजह से आपका आईटीआर5 आकलन वर्ष 2009-10 से 2014-15 के बीच अधूरा रह गया है तो इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं। आयकर विभाग ने इस मई में इसके लिए अधिसूचना निकाली थी। टैक्स सलाहकारों का कहना है कि इसे किसी भी तरह से दोबारा टैक्स रिटर्न भरने का मौका नहीं समझना चाहिए।
इसका...