Friday, August 26, 2016

ईमेल से ट्रांसफर करें पैसा, 21 बैंकों ने लॉन्च की सर्विस

नई दिल्ली।अब आप केवल अपने आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए अपने मोबाइल पर 21 बैंकों की तरफ से जारी यूपीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को गुरूवार से शुरू कर किया है।
इन बैंकों के कस्टमर्स को मिलेगा लाभ
एनपीआई ने जिन बैंकों के साथ मिलकर इस सर्विस को शुरू किया है उनमें आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, केनरा बैंक, केथोलिक सिरीयन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीजेएसबी सहकारी बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, विजया बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक और आरबीएल बैंक शामिल हैं। इन बैंकों के कस्टमर्स को अपने बैंक द्वारा जारी किए गए मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
एक लाख रुपए तक का कर सकते हैं ट्रांसफर
इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स एक लाख रुपए तक का फंड ट्रांसफर रियल टाइम बेसिस पर कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को केवल अपना वर्चुअल पता बताना होगा और फंड ट्रांसफर हो जाएगा। इसके अलावा कस्टमर्स अपने यूटिलिटी बिल्स का पेमेंट भी कर सकेंगे।
क्या है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)?
यह एक ऐप है, जिसके जरिए यूजर दूसरे बैंकों में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे. NPCI का दावा है कि इस ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन करना टेक्सट मैसेज भेजने से भी सरल होगा.
UPI किस प्लेटफॉर्म पर काम करता है?
यह एक मोबाइल ऐप है, जो सिर्फ मोबाइल को सपोर्ट करेगा. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
यह कैसे काम करता है?
बस एक क्लिक और पेमेंट पूरी. कुछ ऐसा होगा UPI ऐप, जिसके जरिए पेमेंट करते वक्त आपको इंटनेट बैंकिंग लॉग-इन करने की और ओटीपी कोड जुटाने की जरूरत नहीं होगी. यह ऐप आपसे कोई नंबर नहीं मांगेगा और किसी किस्म का कार्ड नंबर इसमें नहीं देना होगा.
इस ऐप को स्टार्ट कैसे करना है?
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चाहिए एक बैंक अकाउंट. साथ में होना चाहिए एक स्मार्टफोन. इसके बाद आपको अपने फोन में प्ले स्टोर में जाकर बैंक का UPI app डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को बैंक अकाउंट से कनेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपको एक यूनिक आईडी बनानी होगी. आईडी बनाने के बाद आपको मोबाइल पिन जेनरेट करना होगा. इसे आपको आधार नंबर से भी जोड़ना होगा.

0 comments:

Post a Comment