Friday, January 15, 2016

गूगल मैप बताएगा, आप कहां जाने वाले हैं

गूगल मैप्स का एंड्रॉयड ऐप अब यह भी बताएगा कि आप कहां जाने वाले हैं। दरअसल गूगल ने मैप्‍स सर्विस के इस साल के पहले अपडेट में यह नया फीचर जोड़ा है, जिसमें ड्राइविंग मोड और कई अन्य फीचर भी मिलेंगे।
गूगल मैप्स के नए अपडेट में सबसे खास फीचर है 'स्मार्ट' ड्राइविंग मोड। जो यूजर की लोकेशन हिस्ट्री और वेब सर्च का इस्तेमाल करके ट्रैफिक अपडेट देता है। इसके साथ गन्तव्य तक पहुंचने में लगने वाला अनुमानित समय भी बताता है। हालांकि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम की समीक्षा करने वाले समूह का मानना है कि नए ड्राइविंग मोड में कुछ खामियां भी हैं जिस वजह इस फीचर को ऑन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। गूगल मैप्स के नए एंड्रॉयड अपडेट में वॉयस असिस्टेंस को चालू और बंद करने के लिए ऑन-स्क्रीन विकल्‍प मिलेगा। पहले यह विकल्‍प ऑडियो टोगल ओवरफ्लो मेन्यू में था, जिस वजह से ड्राइव करते समय इसे ऑन या ऑफ करना मुश्किल था। उल्‍लेखनीय है कि गूगल मैप्स के इंटरफेस में भी बदलाव किए गए हैं। अब आपको इसकी स्‍क्रीन पर लोकेशन सेटिंग्स तथा टाइमलाइन सेटिंग्स का स्विच मिलेगा। अब यूजर अपने डेटा की खपत को भी कंट्रोल कर सकते हैं।


0 comments:

Post a Comment