Monday, January 18, 2016

अब प्‍लेन क्रेश में खत्‍म नहीं होगी जिंदगियां

प्‍लेन क्रेश होने पर भी लोगों की जिंदगियां बच|ने का तरीका निकल आया है। एक आविष्‍कारक ने डिटेचेबल केबिन की कल्‍पना और इसके डिजाइन के साथ यह बात साबित की। विमान दुर्घटना से बचने के लिए एक रूसी आविष्‍कारक ने टाटरेन्‍को ब्‍लादिमीर निकोलाईविच पिछले तीन साल से इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे थे। इस वीडियो में बताया गया है कि आखिर किस तरह से उड़ान के दौरान आपातकालीन परिस्थिति में यह काम करेगा। यह एक डिटेचेबल केबिन होगा जो कि कभी भी टेकऑफ, उड़ान के दौरान या लैंडिंग के समय निकाला जा सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित जमीन पर पहुंचाएगा। केबिन से पैराशूट अटैच रहेगा जो कि एयरक्राफ्ट से इसके लोयर कैप्‍सूल को अलग करने पर अपने आप खुद जाएगा जो कि यात्रियों को सुरक्ष‍ित जमीन या पानी में उतार सकेगा।इस प्रोटोटाइप में केबिन के नीचे स्‍टोरेज स्‍पेस भी डिजाइन किया है ताकि यात्रि‍यों का निजी सामान न खोना पड़े।इस इनोवेशन को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है जिसमें कुछ ने आइडिया को सपोर्ट किया है तो कुछ इसे अव्‍यावहारिक मान रहे हैं।




0 comments:

Post a Comment