कोटा। आखिरकार, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप की बनावट के नए लेटेस्ट वर्जन 2.12.38 को इसकी मटीरियल डिजाइन के साथ जारी कर दिया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आपके एंड्रॉयड फोन पर तो अभी भी वॉट्सऐप पुराने डिजाइन के साथ ही काम कर रहा है।न तो उसको अपडेट करने का कोई मैसेज आया और न ही वह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि इसके नए वर्जन को कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
क्या है जानकारी
इस नए वर्जन को अपडेट करने के लिए अब जिन चीजों की जरूरत होगी, वह हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन का 2.1 या उससे ऊपर का वर्जन और जाहिर तौर पर एक इंटरनेट कनेक्शन। हां, ये ऐप अभी तक आपके टैबलेट पर नहीं चलेगा।
देखने को मिलेगा बेहतरीन रंगों का मेल
वॉट्सऐप का नया मटीरियल डिजायन कुल मिलाकर एक रिफाइंड किया हुआ लुक लेकर आया है। हालांकि इसका सामान्य लेआउट पहले जैसा ही है। हां, अब इसमें नए बेहतरीन रंगों का विकल्प जरूर मिलेगा। इसका टाइटल बार गहरे हरे रंग का हो जाएगा, जिसपर कॉल, चैट और कॉन्टेक्ट्स के तीन टैब दिखाई देंगे।
इस नए वर्जन में चैट विंडो पर वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए नए बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही अटैचमेंट में पॉप-अप ऑप्शन को भी जगह दी गई है।
ग्रुप चैट में भी नया
ग्रुप चैट के दौरान हर किसी को साफ लेआउट और बड़ी कवर इमेज मिलेगी। मीडिया सलेक्शन स्क्रीन की ओर से किए गए कॉस्मेटिक चेंजेस को आप भी बड़ी आसानी के साथ देख सकेंगे। ऐप मेकर्स अभी भी इसके विजुअल अपडेट्स में बदलाव लाने पर काम कर रहे हैं। इसके मद्देनजर यूजर्स के लिए यह सलाह है कि अभी वह इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।
क्या है जानकारी
इस नए वर्जन को अपडेट करने के लिए अब जिन चीजों की जरूरत होगी, वह हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन का 2.1 या उससे ऊपर का वर्जन और जाहिर तौर पर एक इंटरनेट कनेक्शन। हां, ये ऐप अभी तक आपके टैबलेट पर नहीं चलेगा।
देखने को मिलेगा बेहतरीन रंगों का मेल
वॉट्सऐप का नया मटीरियल डिजायन कुल मिलाकर एक रिफाइंड किया हुआ लुक लेकर आया है। हालांकि इसका सामान्य लेआउट पहले जैसा ही है। हां, अब इसमें नए बेहतरीन रंगों का विकल्प जरूर मिलेगा। इसका टाइटल बार गहरे हरे रंग का हो जाएगा, जिसपर कॉल, चैट और कॉन्टेक्ट्स के तीन टैब दिखाई देंगे।
इस नए वर्जन में चैट विंडो पर वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए नए बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही अटैचमेंट में पॉप-अप ऑप्शन को भी जगह दी गई है।
ग्रुप चैट में भी नया
ग्रुप चैट के दौरान हर किसी को साफ लेआउट और बड़ी कवर इमेज मिलेगी। मीडिया सलेक्शन स्क्रीन की ओर से किए गए कॉस्मेटिक चेंजेस को आप भी बड़ी आसानी के साथ देख सकेंगे। ऐप मेकर्स अभी भी इसके विजुअल अपडेट्स में बदलाव लाने पर काम कर रहे हैं। इसके मद्देनजर यूजर्स के लिए यह सलाह है कि अभी वह इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।
0 comments:
Post a Comment