
अब हिन्दी भाषा बोलकर टाइप किया जा सकता है। कमस-कम एंड्राॅयड प्रयोगकर्ताओं के लिए गूगल ने इसे गूगल वॉइस इनपुट टूल के अंर्तगत जारी किया है। यानि एंड्राॅयड पर अब हिन्दी एस. एम. एस. या अन्य संदेश बिना टाइप किए सिर्फ़ बोलकर लिखे जा सकते हैं। इसे अपने एंड्राॅयड मोबाइल पर सक्षम करने के लिए भाषा और इनपुट सेटिंग्स के अंर्तगत गूगल वाइस टाइपिंग का विकल्प चुनना होगा। इसके दायीं...