Thursday, April 14, 2016

कोटा के कोचिंग संस्थानों ने दिया 165 करोड़ सर्विस टैक्स

बिजनेस रिपोर्टर|कोटा
कोचिंगइंडस्ट्री की ग्रोथ के साथ समाप्त हुए वित्त वर्ष 2015-16 में 324 करोड़ का सर्विस टैक्स प्राप्त हुआ है। इसमें कोचिंग संस्थानों का 165 करोड़ रुपए का योगदान रहा है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार कोचिंग संस्थानों के सर्विस टैक्स में 45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि शहर के 300 से अधिक कोचिंग संस्थानों में से लगभग 50 ने ही सर्विस टैक्स चुकाया है। शहर की कोचिंग इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर 1200 करोड़ रुपए से अधिक है। कोचिंग संस्थानों में करीब 1.35 लाख छात्र हैं। इसके आधार पर कोचिंग संस्थानों ने 165 करोड़ रुपए सर्विस टैक्स दिया है। वित्त वर्ष 2014-15 में 120 करोड़ का सर्विस टैक्स प्राप्त हुआ था, तब कोचिंग संस्थानों का टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए के आसपास था। उस समय सर्विस टैक्स की दर 12.36 थी। वर्तमान में 14.5 प्रतिशत है। इसमें 0.5 प्रतिशत स्वच्छता उपकर शामिल है। 
वहीं, विभिन्न सेवाओं से इस बार 324 करोड़ रुपए सर्विस टैक्स प्राप्त हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष से 35 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में 244 करोड़ रुपए सर्विस टैक्स प्राप्त हुआ था। एक्साइज एवं सर्विस टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि फिर भी कोचिंग संस्थानों से जितना टैक्स मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला। बड़े कोचिंग संस्थानों से सर्विस टैक्स मिल रहा है, लेकिन छोटे कोचिंग संस्थानों से टैक्स पूरा नहीं मिलता है। यह बात पिछले दिनों हुए सर्वे में साबित हो चुकी है। 
8 करोड़ के कर अपवंचना के मामले पकड़े 
सहायकआयुक्त ने बताया कि समाप्त हुए वित्त वर्ष में कोचिंग संस्थानों, कंस्ट्रक्शन कंपनियों एवं एडवरटाइजिंग एजेंसियों पर किए गए सर्वे के 57 मामलों में 8 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा 16 केस फाइल किए गए। 




0 comments:

Post a Comment