Wednesday, May 25, 2016

टीडीएस की सीमा राशि में बढ़ोतरी और दर में कटौती

 बिजनेस रिपोर्टर . कोटा
 नए वित्त विधेयक में सरकार ने टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की नई दरें निर्धारित की हैं, जो 1 जून से प्रभावी होंगी। नए प्रावधानों में टीडीएस काटने की निर्धारित सीमा एवं की दर को भी संशोधित किया गया है।
 जीवन बीमा पॉलिसी पर देय कमीशन पर अब दो प्रतिशत की जगह एक प्रतिशत टीडीएस कटेगा। एनएसएस डिपोजिट के संबंध में भुगतान पर 20 की जगह 10 प्रतिशत, इंश्योरेंस कमीशन पर 10 की जगह 5 प्रतिशत, लाटरी टिकट की बिक्री पर देय कमीशन पर 10 की जगह 5 और इसी तरह किसी काम में कमीशन या दलाली पर भी 10 की जगह 5 प्रतिशत टीडीएस काटा जाएगा।
 टीडीएस काटने के लिए जो सीमा तय की थी, उसे बढ़ाया गया है। कर्मचारियों को इक्ट्ठा राशि का भुगतान करने पर अब 30 हजार की जगह 50 हजार, घुड़दौड़ से जीती राशि 5000 की जगह 10 हजार, कॉन्ट्रेक्टर को किए गए भुगतान की सीमा 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई है। इसी तरह अचल संपत्ति के अधिग्रहण पर प्राप्त मुआवजे पर थ्रेश होल्ड सीमा दो लाख से बढ़ाकर 2.50 लाख, इंश्योरेंस कमीशन की सीमा 20 हजार की जगह घटाकर 15 हजार, लाटरी टिकट की बिक्री पर कमीशन की सीमा 1000 से बढ़ाकर 15 हजार और कमीशन व दलाली पर 5000 की जगह 15 हजार की गई है।
  

0 comments:

Post a Comment