Monday, January 19, 2015

22.41 रुपए हो जाए पेट्रोल, अगर ये चीजें हो जाएं आसान... जानें पूरा गणित

कोटा। तेल कंपनि‍यों ने एक बार फि‍र पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को कुछ राहत दी है। 17 जनवरी को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 2.25 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इस कटौती के बाद दि‍ल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 58.91 रुपए प्रति‍ लीटर और डीजल के दाम 48.26 रुपए प्रति‍ लीटर हो गए हैं। हालांकि‍, अब भी पेट्रोल और डीजल ग्राहकों की जेब को काटने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्‍य सरकार और तेल कंपनि‍यां पेट्रोलि‍यम प्रोडक्‍ट पर कि‍तने टैक्‍स लगा दे देती हैं कि‍ ग्राहकों को असर कीमत का पता ही नहीं चलता।
 क्‍या है पेट्रोल और टैक्‍स का गणि‍‍‍त
 ऑयल मार्केटिंग कंपनि‍यां अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से बीएस 3 की गुणवत्‍ता के बराबर गैसोलीन (पेट्रोल) की लागत एवं माल भाड़ा 67.09 डॉलर प्रति‍ बैरल रहता है। वहीं, औसत एक्‍सचेंज रेट 63.26 डॉलर प्रति‍ रुपए है। अब हम आपको बताते हैं कि‍ पेट्रोल पर कि‍तने तरह के टैक्‍स लगाए जाते हैं।
 केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्‍स : 11.02 रुपए प्रति‍ लीटर
 एक्‍साइज ड्यूटी : 11.48 रुपए
वैट एवं सेस : 4.00 रुपए
 राज्‍य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्‍स : 8.00 रुपए
 डीलर्स कमीशन (घरेलू संगठन के टैक्‍स) : 2.00 रुपए प्रति‍ लीटर
 कुल टैक्‍स : 34.50 रुपए प्रति‍ लीटर
 रि‍टेल बि‍क्री की कीमत दि‍ल्‍ली में 58.91 रुपए प्रति‍ लीटर
 असल कीमत : 58.91 – 34.50 =  22.41 रुपए प्रति‍ लीटर
 इस हिसाब से अगर हर टैक्स को हटा दिया जाए तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 22.41 रुपए प्रति लीटर हो सकती है और जनता की जेब से बोझ हट सकता है।

0 comments:

Post a Comment