कोटा। अब आप चलते चलते बिजली भी पैदा कर सकते हैं। जी हां, जर्मनी के शोधकर्ताओं ने यह मुमकिन कर दिखाया है। विज्ञान पत्रिका 'स्मार्ट मटीरियल्स एंज स्ट्रक्चर्स' के मुताबिक़, जूते के आकार का एक उपकरण विकसित कर लिया गया है, जिसे पहन कर चलने से बिजली पैदा होती है।इससे तीन से चार मिलीवॉट बिजली पैदा की जा सकती है। इतनी भर बिजली से स्मार्टफ़ोन की बैटरी तो चार्ज नहीं हो सकती पर यह छोटे सेंसरों और बैटरियों के लिए काफ़ी है।यह थर्मोडायनमिक्स के निहायत ही सामान्य सिद्धांत के आधार पर बनाया गया है। घूमता हुआ चंबकीय क्षेत्र जब स्थिर क्वॉयल से गुजरता है तो बिजली पैदा होती है, बस।शोधकर्ता यह कोशिश भी कर रहे हैं कि बुजुर्गों के पहनने वाले जूते के फ़ीते ख़ुद बंध जाएं। उपकरण यह पता लगाएगा कि जूते में पांव कब डाला गया और उसके बाद वो फ़ीते बांध देगा।इस दिलचस्प उपकरण में दो हिस्से होंगे। एड़ी जैसे ही ज़मीन से टकराएगी, 'शॉक हार्वेस्टर' बिजली पैदा करेगा। जब पांव चलते रहेंगे और एक दूसरा उपकरण 'स्विंग हार्वेस्टर' बिजली पैदा करेगा। इस उपकरण से लैस जूते पहन कर चलने से यह भी पता चल सकेगा कि शख़्स किस तरफ़ गया है और कितनी दूर गया है।इसे पहन कर चलने वाले आदमी की निगरानी की जा सकेगी और राहत व बचाव कार्य में इससे सुविधा होगी।
0 comments:
Post a Comment