
दिनेश माहेश्वरी
कोटा। झालावाड़ जिले के मानपुरा गांव में अब जर्मनी से गुलाब के फूलों की डिमांड आई है। इसको लेकर यहां इस साल 500 किलो गुलाब की पैदावार की जाएगी। इसके लिए बगीेचे तैयार किए जा रहे हैं। जर्मनी की एक कंपनी ने यहां से गुलाब के सैंपल मंगवाया था. जो उनकी लैब में पास हो गए। इसके बाद यह डिमांड भेजी गई है। यहां से मंगवाए जाने वाले गुलाब की पंखुड़ियों काे ग्रीन...