कोटा। अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपको आरबीआई के इस कदम से बहुत ही राहत मिलेगी। अब आप शॉपिंग करते समय 2000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए बगैर पिन के कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी कर सकेंगे। गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि बैंक पिन प्रमाणित किए बगैर 2,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए कॉन्टैक्टलेस कार्ड की अनुमति दे सकते हैं। आरबीआई के इस कदम को रिटेल आउटलेट्स और टोल बूथों पर 'टैप ऐंड पे' इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। टैप ऐंड पे का मतलब नीयरफील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल। इस टेक्नॉलजी की मदद से 'कॉन्टैक्टलेस कार्ड' के होल्डर्स कार्ड रीडर के समीप कार्ड को हिलाकर या टैप करके पेमेंट कर सकते हैं। आरबीआई की इस छूट से पहले कार्ड होल्डर को अपना पिन नंबर पंच करके प्रमाणित करवाना होता था।
एक दिन में या एक सप्ताह में या एक महीने में एक कस्टमर को इस प्रकार के कितने ट्रांजैक्शन की छूट मिल सकती है, इस बारे में भी बैंकों से निर्णय लेने को आरबीआई ने कहा है।
एक दिन में या एक सप्ताह में या एक महीने में एक कस्टमर को इस प्रकार के कितने ट्रांजैक्शन की छूट मिल सकती है, इस बारे में भी बैंकों से निर्णय लेने को आरबीआई ने कहा है।
0 comments:
Post a Comment