Tuesday, May 5, 2015

चेहरे को पढ़ लेगा माइक्रोसॉफ्ट का चश्‍मा

दिनेश माहेश्वरी 
 कोटा। क्षेत्र में अपना दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है। गूगल ग्लास से मुकाबले के लिए कंपनी ने अपना ग्लास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे संकेत मिले हैं कि उसने इस तरह की डिवाइस के प्रोटोटाइप पर ट्रायल शुरू कर दिए हैं। कंपनी को इसके लिए पेटेंट भी मिल गया है।खास बात यह है कि इस ग्‍लास को पहनने के बाद आप अपने सामने आने वाले इंसान के भावों (इमोशंस) को समझ जाएंगे।
चश्‍मे को पहनने वाला अपनी दृष्टि में आने वाले एक इंसान या इंसानों के समूहों के भाव को समझने में सक्षम हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अक्‍टूबर 2012 में इस तकनीक का पेंटेंट फाइल किया था। जिसे हाल ही में स्‍वीकृति मिली है।इस ग्‍लास में खास तौर पर बनाए गए सेंसर्स और डेप्‍थ कैमरा तथा माइक्रोफोन लगाया गया है, जो डेटा एकत्रित करेगा। यह चश्‍मा व्‍यक्ति का चेहरा, आवाजा, शब्‍दों का चयन और शरीर के हाव-भाव को रिकॉर्ड करके उसका एनालिसिस करेगा तथा परिणाम को चश्‍मे के अंदर के ग्‍लास में लगी छोटी सी स्‍क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।वहीं गूगल के ग्लास में कैमरा, मॉनिटर और माइक्रोफोन लगा रहता है। इस फ्रेम में एक छोटी स्क्रीन लगी रहती है, जो वीडियो और टेक्स्ट संदेश प्रदर्शित करती है।

0 comments:

Post a Comment