सबसे पहले अपना ब्लॉगर में लागईन होईये. डेशबोर्ड खुलेगा, आप अपने जिस ब्लॉग में गूगल एडसेंस लगाना चाहते हैं उसके दाहिनें तरफ एक छोटा एरो की दिखेगा. उसे क्लिक करने पर नीचे दिए गए चित्रानुसार एक विकल्प पट्टी खुलेगी. जिसमें अर्निंग विकल्प को क्लिक करें.इसके बाद नीचे दिखाये गए चित्रानुसार पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प हैं. पहला- यदि आप अपने मौजूदा जीमेल एकाउन्ट से लागईन होना चाहते हैं तो एवं दूसरा- यदि आप मौजूदा जीमेल एकाउन्ट
से अलग नया एकाउन्ट...