Wednesday, November 9, 2016

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन देशभर में शुरू,

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रजिस्ट्रेशन देशभर में शुरु हो गया है। जागरण डॉट कॉम की बिजनेस टीम आपको इस खबर के माध्यम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी 8 खात बातें बताने जा रही है। जागरण की बिजनेस टीम ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के मामले में ई-मुंशी के टैक्स एक्सपर्ट अंकित गुप्ता से बात करके कुछ जानकारियां हासिल की हैं।गौरतलब है जीएसटी कानून को आजाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इसे हर हाल में 1 अप्रैल 2017 तक लागू करना चाहता है।
1. जीएसटी का रजिस्ट्रेशन 8 नवंबर 2016 से शुरु हो गया।
आप www.gst.gov.in. पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
2. निर्धारित विवरण भरने और साक्ष्यों के प्रस्तुत करने के लिए सत्यापित पैन कार्ड ही मान्य होगा।दनदनाती गोलियों के बीच बुलेटप्रूफ कार से बचाई घायलों की जान
3. सभी करदाताओं को जीएसटी कानून के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा। आप जीएसटी सिस्टम पोर्टल पर जा सकते हैं और खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं।
4. जीएसटी सिस्टम पोर्टल में खुद को पंजीकृत करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास निम्नलिखित जानकारियां और दस्तावेज उपलब्ध हैं या नहीं...राज्य/केंद्र अधिकारियों से प्राप्त प्रोविजनल आईडीराज्य/केंद्र अधिकारियों से प्राप्त पासपोर्ट वैध ई-मेल एड्रैसवैध मोबाइल नंबरबैंक अकाउंट नंबरबैंक आईएफएससी कोड
5. दस्तावेज:(a) व्यापार के संवैधानिक सबूत/ दस्तावेज(i) साझेदारी की फर्म में, पार्टनरशिप फर्म की पार्टनरशिप डीड की कॉपी (पीडीएफ या जेपीईजी फार्मेट में अधिकतम 1एमबी तक)(ii) व्यापार के अन्य रूप में व्यापार इकाई के पंजीकरण प्रमाण पत्र (पीडीएफ या जेपीईजी फार्मेट में अधिकतम 1एमबी तक)(b) प्रमोटर्स/पार्टनर्स/एचयूएफ के कर्ता के फोटोग्राफ (जेपीईजी फार्मेट में अधिकतम 100 केबी तक)(c) नियुक्ति का हस्ताक्षर युक्त अधिकृत सबूत (पीडीएफ और जेपीईजी फार्मेट में अधिकतम 1 एमबी साइज)(d) अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता की तस्वीर (जेपीईजी फार्मेट में अधिकतम 100 केबी तक)(e) बैंक पासबुक का पहला पन्ना जिसमें बैंक अकाउंट नंबर का विवरण हो, ब्रांच का पता, खाताधारक का पता और लेन-देन का कुछ ब्यौरा (पीडीएफ और जेपीईजी फॉर्मेट में अधिकतम 1 एमबी साइज)
6. रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यवार समय-सीमा निर्धारित की गई है...- गुजरात और महाराष्ट्र- 14 नवंबर से 29 नवंबर- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू, हरियाणा और पंजाब- 16 दिसंबर से 31 दिसंबर- पुदुचेरी और सिक्किम- 8 नवंबर से 23 नवंबर- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक- 1 जनवरी 2017 से 15 जनवरी(इन सभी के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि 15 दिन है)7. सर्विस टैक्स अदा करने वालों के लिए यह अवधि 30 दिन है, जो कि 1 जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2017 तक है।

0 comments:

Post a Comment