Tuesday, November 29, 2016

कैश निकालने की लिमिट खत्म

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान करते हुए बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी है। अब 29 नवंबर से कैश निकालने की कोई लिमिट नहीं होगी। अभी तक यह लिमिट 24 हजार रुपए तक सीमित थी।सरकार ने नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों से सीमित कैश निकालने की अनुमति दी थी। अब हालात कुछ सामान्य होने के बाद पब्लिक को राहत देने के उद्देश्य से यह ऐलान किया गया है।आरबीआई ने बैंकों को जारी किए दिशानिर्देशआरबीआई ने इस संबंध में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर सहित सभी बैंकों के चेयरमैन, एमडी, सीईओ को दिशानिर्देश जारी किए। आरबीआई के मुताबिक देखने में आ रहा था कि खातों से निकासी की मौजूदा लिमिट्स को देखते हुए कुछ डिपॉजिटर्स अपना पैसा अकाउंट्स में जमा करने में संकोच कर रहे थे।आरबीआई ने कहा कि करेंसी नोटों का एक्टिव सर्कुलेशन बढ़ने के बाद ये फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 29 नवंबर से बैंक अकाउंट्स से पैसा निकालने के लिए कोई लिमिट नहीं होगी। ऐसी निकासी के लिए बैंकों को 500 और 2000 रुपए के नए नोट उपलब्ध करा दिए गए हैं।
आरबीआई ने दीं ये राहत-
बैंक अकाउंट्स से 29 नवंबर से कैश निकालने की लिमिट खत्म।-कैश में 500 और 2000 रुपए के नए नोट ही मिलेंगे, जो बैंकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाएंगे।-अभी तक एक सप्ताह में 24 हजार रुपए कैश निकालने की छूट थी।

0 comments:

Post a Comment