Friday, February 17, 2017

नकली 2000 रुपये के नोट में है असली के 11 फीचर्

भारत बांग्लादेश सीमा पर बीते दिनों पकड़े गये 2000 रुपये के नकली करेंसी को देख सुरक्षा एजेंसियां काफी सकते में हैं। नकली नोट की पहचान के लिए बैंक ने मानक बनाए है जिससे आप 2000 रुपये के असली और नकली करेंसी नोट को आसानी से पहचान सकते है।  दो हजार के जाली नोट की पहचान ऐसे करें
500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने से उनके जाली नोटों का खतरा भले ही कम हो गया है। लेकिन देश में कई जगहों पर 2000 रुपये के जाली नोट मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। 
नकली नोटों में यह नहीं
सूक्ष्म अक्षरों में लिखा आरबीआई और 2000 रुपये, जिसे मिंट मशीन से ही देखा जा सकता है
बांई ओर बना आयत और उसमें लिखा 2000, जो खासतौर पर दृष्टिबाधितों के पढ़ने के लिए है
नोट पर आड़ी खींची गईं सात रेखाएं, नकली नोट पर होती हैं, लेकिन दृष्टिबाधितों के अनुरूप नहीं
तस्कर असली नोट के 17 में से 11 सिक्युरिटी फीचर्स कॉपी करने में कामयाब हो गए हैं। इसमें वाटरमार्क, अशोक स्तंभ और आर.बी.आई गवर्नर के हस्ताक्षर  भी शामिल हैं। हालांकि जाली नोटों की प्रिंटिंग और पेपर की गुणवत्ता खराब है। इससे अब नकली नोटों को पहचानना मुश्किल हो गया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है जल्द ही ये नकली नोट भारतीय बाजार में पहुंच सकते हैं जिसे समय रहते कंट्रोल करने की आवश्यकता है।
जाली नोटों में इसकी नकल की गई
देवनागरी लिपि में नोट का मूल्य
महात्मा गांधी की तस्वीर
गारंटी वक्तव्य और गवर्नर के हस्ताक्षर
अंकों के पैनल और अशोक स्तंभ का चिन्ह
नोट छपाई का साल
स्वच्छ भारत का लोगो
16 भाषाओं में नोटों का मूल्य
मंगलयान की तस्वीर 
इन पर भी रखें नजर 
2000 की छिपी हुई आकृति, जो नोट नकली नोट में विभिन्न कोणों से भी देखने पर दिखाई नहीं देते
सुरक्षा रेखा पर आरबीआई, 2000 और भारत लिखा है, असली नोट में इसका रंग बदलता है
गांधी का वॉटरमार्क और इलेक्ट्रोलाइट 2000 फीचर की गुणवत्ता नकली नोटों में ठीक नहीं होती है
500 और 1000 रुपये के ही थे ज्यादातर जाली नोट नोटबंदी के पहले
 

0 comments:

Post a Comment