Sunday, February 12, 2017

जब 'तम्मा-तम्मा' गर्ल माधुरी ने सिखाया वरुण-आलिया को डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का दूसरा गाना 'तम्मा-तम्मा' दो दिन बाद रिलीज होने वाला है। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 'तम्मा-तम्मा' सॉन्ग को वरुण और आलिया रीक्रिएट करने वाले हैं। आलिया ने इस टीचिंग क्लास की वीडियो भी शेयर की है।
वीडियो में माधुरी, आलिया और वरुण को डांस सिखा रही हैं। हालांकि दोनों को पहले माधुरी के स्टेप्स कॉपी करने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन जब माधुरी ने उन्हें सिखाया, तो दोनों अच्छे से स्टेप्स फॉलो करने लगे।आलिया ने इसके साथ माधुरी का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें माधुरी बता रही है कि दो दिन बाद ये गाना रिलीज होने वाला है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था। जिसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी। 

0 comments:

Post a Comment