Thursday, February 16, 2017

टीवी पर भी देख सकेंगे फेसबुक पर पोस्ट वीडियो

फेसबुक ने एक नया एप लांच करने जा रहा है, जिसकी मदद से सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो टीवी पर भी देखा जा सकेगा। यह नया एप एप्पल टीवी, अमेजन के फायर टीवी और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए है। इससे फेसबुक के यूजरों को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाले गए वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देखने की सुविधा मिलेगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम भले छोटा हो लेकिन फेसबुक की महत्वाकांक्षा वीडियो सर्विस क्षेत्र में यूट्यूब से प्रतिस्पर्धा करने की है। फिलहाल इस एप से फेसबुक यूजर शेयर किए गए वीडियो को आसानी से टीवी पर भी देख सकेंगे।एक ब्लॉग पोस्ट में प्रोडक्ट मैनेजर डाना सिटलर और इंजीनियरिग मैनेजर एलेक्स ली ने कहा, "पिछले साल हमने आपको अपने टीवी पर फेसबुक से वीडियो देखने की सुविधा दी थी और आज इसकी क्षमता में विस्तार करने की घोषणा की है। इस एप के जरिये आप दोस्तों द्वारा साझा किए गए वीडियो या लाइव वीडियो को भी टीवी पर देख सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment