मीडियाकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। माननीय उच्चतम न्यायालय में चल रहे मजीठिया मामले में 15 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। मीडियाकर्मियों का केस लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री परमानन्द पाण्डेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से इस मामले में लगातार तारीख पर तारीख लग रही थीं। इसे देखते हुए उन्होंने इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रयास किये, जिसके बाद मामले में सुनवाई की तिथि 15 दिसंबर तय हुई है। इस मामले में अखबार मालिकों पर माननीय उच्चतम न्यायालय की अवमानना का आरोप है। गौरतलब है कि इस मामले में लगातार बढ़ रही तारीखों से मीडियाकर्मियों में थोडा निराशा का माहौल था। लेकिन अब इस राहत भरी खबर के आने के बाद जहाँ मीडियाकर्मियों के चेहरे पर ख़ुशी है, वहीँ अखबार मालिकों की सांसें थम गयी हैं। अखबार मालिक लंबे समय से कर्मचारियों को मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशें लागू करने की मांग पर उनका जबरदस्त उत्पीड़न कर रहे थे। दैनिक जागरण के मालिकान इसमें सबसे आगे हैं। लेकिन अब यह तय है कि अखबार मालिकों पर कानून का शिकंजा कस चुका है और खुद को भारत के संविधान से ऊपर मानने वाले मालिकानों को कर्मचारियों को उनका हक़ अवश्य देना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment