Tuesday, December 8, 2015

प्रिंटर का कागज कभी खत्‍म नहीं होगा

यदि आप प्रिंटर का उपयोग करते हैं, तो आप कागज खत्‍म होने की समस्‍या से भी दो-चार जरूर हुए होंगे। लेकिन अब एक ऐसा प्रिंटर आया है, जिसमें कागज कभी खत्‍म ही नहीं होगा।
जी हां, इस प्रिंटिंग मशीन का निर्माण एप्‍सन ने किया है और इसे पेपरलैब ऑफिस पेपर-मेकिंग सिस्‍टम पर बनाया गया है। यानी यह मशीन, प्रिंटिंग के साथ ही साथ कागज भी बनाएगी।
दो एटीएम मशीन के आकार की यह प्रिंटिंग मशीन एक मिनट में ए4 आकार के 14 कागज बना सकती है। साथ ही इसकी छपाई क्षमता 20 पेज प्रति मिनट है।
कैसे बनेगा कागज
एप्‍सन की यह प्रिंटिंग मशीन, कॉटन फाइबर से कागज बनाएगी, जिसके लिए इसमें कागज भी रिसाइकिल किए जाएंगे।यह मशीन कागज बनाने के लिए पानी तथा आर्द्रता का उपयोग करेगी, जिससे ईको-फ्रेंडली तरीके से कागज निर्मित होगा। इस वजह से यह मशीन कार्बन उत्‍सर्जन भी कम करेगी। उल्‍लेखनीय है कि एप्‍सन 1960 के दशक से इलेक्‍ट्रॉनिक प्रिंटर्स का निर्माण कर रही है। हालांकि कंपनी की यह नई पेपरलैब मशीन अभी तक बाजार में पेश नहीं की गई है।

0 comments:

Post a Comment