Tuesday, December 29, 2015

ऐप्‍स बढ़ाते हैं स्‍मार्टफोन बैटरी की खपत

अगर आपके स्‍मार्टफोन है तो निश्चित तौर पर उसमें कई ऐप्‍स भी होंगे। ऐप्‍स की वजह से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के कई काम आसान हो जाते हैं।
सामान्‍यत: स्‍मार्टफोन यूजर्स के पास सोशल नेटवर्किंग ऐप्‍स, मैसेंजर्स तथा गेम्स होते हैं। यूजर्स की हमेशा शिकायत रहती है कि उनके फोन की बैटरी जल्‍दी खत्‍म हो जाती है। कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्‍यों होता है। दरअसल आपके स्‍मार्टफोन में मौजूद ऐप्‍स सबसे ज्‍यादा बैटरी खपत करते हैं।
ऐप्‍स स्मार्टफोन की बैटरी की खपत तो करते ही हैं साथ ही स्‍टोरेज स्‍पेस भी काफी उपयोग कर लेते हैं। कुछ ऐप्‍स तो ऐसे हैं, जो फोन की प्राइमरी मेमोरी में ही स्‍टोर होते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी खपत कम हो और मेमोरी स्‍पेस भी कम उपयोग हो तो अनुपयोगी ऐप्‍स को अनइंस्‍टॉल कर दीजिए।
आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्‍स के बारे में बता रहे हैं जो स्‍मार्टफोन की बैटरी काफी अधिक खर्च करते हैं।
वीचैट : वीचैट एक इंस्‍टेंट मैसेंजर ऐप है, जो फोन की काफी बैटरी खर्च कर देता है। इस ऐप से टेक्‍स्‍ट मैसेज के साथ ही वॉयस मैसेज भी किया जा सकता है।
एंड्रॉयड फर्मवेअर अपडेटर : यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम का एक ऐप है, जो बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है तथा इंटरनेट तथा बैटरी की खपत करता रहता है।
बीमिंग सर्विस फॉर सैमसंग : सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स के लिए बनाया गया विशेष ऐप
सैमसंग सिक्योरिटी पॉलिसी अपडेटर : यह ऐप भी केवल सैमसंग के स्‍मार्टफोन्‍स में ही इंस्‍टॉल रहता है।
सैमसंग चैटऑन : यह सैमसंग का चैटिंग ऐप है, जो दूसरे सैमसंग फोन यूजर्स के साथ चैट की सुविधा देता है।
गूगल प्ले सर्विसेज : गूगल प्‍ले स्‍टोर का यह ऐप बैटरी तथा डेटा पैक की काफी खपत करता है।
फेसबुक : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का मोबाइल ऐप
बीबीएम : ब्‍लैकबेरी मैसेंजर
व्हाट्सएप : इंस्‍टेंट मैसेंजर जो फोन की प्राइमरी स्‍टोरेज में सेव होता है और काफी बैटरी की खपत करता है।
वेदर एंड क्लॉक विजट एंड्रॉयड

0 comments:

Post a Comment