कोटा। आने वाले समय में बैंक के एटीएम से 1000, 500 रूपये व 100 रूपये के साथ 50 रूपये के नोट भी मिलेंगे । आरबीआई ने बैंक से कहा है कि लोग की परेशानियों को ध्यान में रखते एटीएम में 50 के नोट भी डाले जाए। ताकि ग्राहक को छोटे नोट भी मिल सकें ।
आरबीआई की सलाह पर कुछ बैंक ने अपने एटीएम में 50 के नोट डालने शुरू कर दिए हैं । अधिकरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी बैंक में यह सुवधा शुरू हो जाएगी।
आरबीआई की सलाह पर कुछ बैंक ने अपने एटीएम में 50 के नोट डालने शुरू कर दिए हैं । अधिकरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी बैंक में यह सुवधा शुरू हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment