Sunday, September 27, 2015

ऑनलाइन करें, उद्योग आधार रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्‍ली। नए कारोबार का रजिस्‍ट्रेशन कराना अब बेहद आसान हो गया है। मात्र एक पेज का फार्म भर कर कारोबारी उद्योग आधार रजिस्‍ट्रेशन नंबर हासिल कर सकते हैं। माइक्रो, स्‍माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज मिनिस्ट्रिी ने अधिसूचना जारी कर उद्योग आधार स्‍कीम की शुरुआत कर दी है। 
आधार नंबर से कराएं रजिस्‍ट्रेशन 
इस फार्म को ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। इसके लिए कारोबारी को अपने आधार नंबर की डिटेल देनी होगी। मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि कारोबारी अपने एक आधार नंबर के जरिए एक से अधिक कारोबार रजिस्‍टर करा सकते हैं। उन्‍हें अलग अलग कारोबार के लिए उद्योग आधार नंबर जारी किए जाएंगे।
यहां कराएं रजिस्‍ट्रेशन http://msme.gov.in 
ईमेल पर मिलेगा आधार नंबर 
उद्योग आधार के लिए आवेदन करने के बाद फार्म में भरे गए ईमेल आईडी पर कारोबारी का यूनिक उद्योग आधार नंबर भेजा जाएगा।
किसी डॉक्‍यूमेंट की जरूरत नहीं
 उद्योग आधार के लिए आवेदन करते वक्‍त केवल एक पेज का फार्म भरना होगा, जो सेल्‍फ सर्टिफिकेशन पर आधारित होगा। इसके साथ किसी तरह के  किसी डॉक्‍यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
ऑफलाइन भी हो सकता है 
आवेदन जिन कारोबारियों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है, वे जिला उद्योग केंद्रों में जाकर फार्म भर सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र द्वारा कारोबारी के फार्म... के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।.


0 comments:

Post a Comment