कोटा। जर्मन स्पोर्टसवियर ब्रॉड एडीडास जल्द ही भारत में एक ओमनी चैनल मॉडल लाने वाला है। इस मॉडल के लांच होने के बाद कोई भी कस्टमर किसी भी स्टोर पर रहकर दूसरे शहर के स्टोर से सामान मंगा सकता है।
अगर आपको दिल्ली के एडीडास के शोरुम पर कोई चीज पंसद ना आए तो निराश ना हो बस वहां रखे टेबलेट पर अपना पसंदीदा सामान चुने और ऑडर कर दें। इसके बाद उस स्टोर की जिम्मेदारी होगी कि आपका सामान घर तक पहुंचाए। इसके चलते एडीडास ने कई सारी लॉजिस्टिक्स कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है। इसमें फेडएक्स, ईकॉम एक्सप्रेस और ब्लूडार्ट प्रमुख है। इस व्यवस्था के लांच होने के बाद एडीडास भारत में लगभग 15% तक अपना बाजार बढ़ा सकता है। उसके व्यवसाय को 15% तक का फायदा होगा।
इस लांच के बाद बड़े ई-कॉमर्स चैन को थोड़ा झटका जरूर लगेगा। इससे लांच के बाद सामान पसंद ना आने पर दुकान से चले जाने वाले खरीदार अब रुकेगें क्योंकि उनके पास बेहतर विकल्प होंगे।
दुकान पर रखे टेबलेट पर चुनकर निश्चिंत हो जाएगें कि सामान घर अपने आप पहुंच जाएगा। पूरे देश में लगभग 750 के ऊपर स्टोर हैं। 2017 तक सभी इस मॉडल को फॉलो करगें।
0 comments:
Post a Comment