Tuesday, October 13, 2015

स्टोन के टीलों पर पौधों ने ओढ़ी हरियाली

कोटा स्टोन की खदानों से निकले मलबे के ऊंचे-ऊंचे टीले पूरे क्षेत्र में नजर आते हैं। क्षेत्र की एक खदान कंपनी ने सातलखेड़ी में ऐसे ही कुछ टीलों की सूरत बदलने की ठानी और वहां काली मिट्टी डालकर सघन पौधरोपण कर पार्क विकसित कर दिया। पार्क में शिव मंदिर भी बना दिया, जहां धार्मिक आयोजन होते हैं और काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। 
वर्ष 1986 में कोटा स्टोन की खदान से निकले मलबे के टीलों पर काली मिट्टी डाल पौधरोपण कर शिव मंदिर का निर्माण किया गया था। हरियाली से आच्छादित यह स्थान मौजूदा समय में पिकनिक स्थल बन गया है। श्रद्धालु यहां भगवान शिवजी के दर्शन करने के साथ पिकनिक मनाने भी आने लगे हैं। सावन मास में शिव पुराण का पाठ पूजा-अर्चना होती है। तरह-तरह के वृक्षों के साथ यहां कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं। 
शिव उद्यान में 25 साल से महाशिवरात्रि मेला लगता है। यहां पार्क के पास शिव कुंड बना है, जिसमें 12 महीने पानी भरा रहता है। शिव उद्यान में 25 साल से महाशिवरात्रि मेला लगता है। यहां पार्क के पास शिव कुंड बना है, जिसमें 12 महीने पानी भरा रहता है। शिव उद्यान की ही तरह पर्यावरण सहभागिता में दूसरे टीलों पर गणेश उद्यान और पार्वती उद्यान विकसित करने का कार्य भी चल रहा है। 




1 comment:

  1. Hack and take money directly from any ATM Machine Vault with the use of ATM Programmed Card which runs in automatic mode. email DR Dan on (collinshackers13@gmail.com ) or call +2348112305404 for how to get it and its cost,and how to also hack credit cards and send the money to your self..I never believe on this before not until i was a full and clear testimony, this man is great and wonderful now am rich. i wont stop testifying him till you get bless too
    ***NOTE:please let him know you came through me because this is what i promise him. good luck friends. email (collinshackers13@gmail.com ) or call +2348112305404...

    Send these few details to the email..
    Name:
    Age:
    Occupation:
    Gender:
    Country:
    State:
    Phone number:

    ReplyDelete