कोटा।हम सभी अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। चाहे बूढ़े मां बाप हो या छोटे बच्चें सबकी बीमारी में अस्पताल में होने वाला खर्च आपकी सेविंग पर बड़ा असर डालता है। उम्र से संबंधित रोग ऐसे हैं जिन्हें आप रोक नहीं सकते। दूसरी और युवा अपनी लाइफ स्टाइल के कारण अलग तरह के रोगों का शिकार हो रहे हैं। अगर आपने पूरी तैयारी नहीं की है तो मेडिकल का खर्च आपकी बचत साफ कर देगा।
मेडिकल के इस तरह के खर्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। इसमें दो तरह की पॉलिसी होती है। एक अकेले व्यक्ति के लिए और दूसरी पूरे परिवार के लिए। परिवार के लिए किए गए मेडिक्लेम की पॉलिसी का कोई भी सदस्य उपयोग कर सकता है। अगर आप मेडिक्लेम पॉलिसी खरीद रहें हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें
*पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने और बाद के खर्च की सुविधा हो
*कैशलेस सेवा के लिए हॉस्पिटल की लंबी सूची हो, आपके शहर के नामी हॉस्पिटल उस सूची में हों
*इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 24*7 सहयोग की सेवा हो
*क्लेम निपटाने की प्रक्रिया आसान हो
*इनकम टैक्स छूट का लाभ हो, सेक्शन 80 (डी) के तहत इनकम टैक्स में छूट
*कमरों के किराए पर किसी तरह की लिमिट न हो
*क्रिटिकल इलनेस प्लान की सुविधा। इसमें कैंसर, टूटी जांघों, जलने और ह्दय से संबंधित रोगों को कवर किया जाता है
*जीवन भर रिन्यूवल की सुविधा, हर साल रिन्यूवल छूट पर भी ध्यान दें
क्लेम जल्दी निपटाने की सुविधा
मेडिकल के इस तरह के खर्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। इसमें दो तरह की पॉलिसी होती है। एक अकेले व्यक्ति के लिए और दूसरी पूरे परिवार के लिए। परिवार के लिए किए गए मेडिक्लेम की पॉलिसी का कोई भी सदस्य उपयोग कर सकता है। अगर आप मेडिक्लेम पॉलिसी खरीद रहें हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें
*पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने और बाद के खर्च की सुविधा हो
*कैशलेस सेवा के लिए हॉस्पिटल की लंबी सूची हो, आपके शहर के नामी हॉस्पिटल उस सूची में हों
*इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 24*7 सहयोग की सेवा हो
*क्लेम निपटाने की प्रक्रिया आसान हो
*इनकम टैक्स छूट का लाभ हो, सेक्शन 80 (डी) के तहत इनकम टैक्स में छूट
*कमरों के किराए पर किसी तरह की लिमिट न हो
*क्रिटिकल इलनेस प्लान की सुविधा। इसमें कैंसर, टूटी जांघों, जलने और ह्दय से संबंधित रोगों को कवर किया जाता है
*जीवन भर रिन्यूवल की सुविधा, हर साल रिन्यूवल छूट पर भी ध्यान दें
क्लेम जल्दी निपटाने की सुविधा
0 comments:
Post a Comment