नई दिल्ली। दैनिक जागरण नोएडा से शुरू हुई मजीठिया आंदोलन की आग पूरे देश भर में फ़ैल गयी है। हिसार, लुधियाना, जालंधर, जम्मू के बाद रांची, भागलपुर, पटना, बनारस, गोरखपुर, राजस्थान में कई जगहों पर, देहरादून के अलावा अन्य कई शहरों में अखबारकर्मी अपना हक़ लेने के लिए इस संघर्ष में कूद चुके हैं। कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के साथ- साथ जनता के बीच जाकर भी प्रचार करना शुरू कर दिया है। वर्षों तक कर्मचारियों का शोषण करने में सफल रहे अखबार मालिकान इससे बुरी तरह तिलमिला कर कभी प्रधानमंत्री जी के आवास पर दस्तक दे रहे हैं तो कभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आवास पर। लेकिन वहां से भी उन्हें दो टूक सुनने को मिल रही है कि वे सुप्रीम कोर्ट से बड़े नहीं हैं, इसलिए कृपया इस मुद्दे पर बात ना करें। वहां से निराश होकर अखबार मालिकानों ने अपने भाड़े के टट्टुओं को कर्मचारियों को तोड़ने के काम में लगाया लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष में एक आदमी को भी नहीं तोड़ पाये। कर्मचारियों ने भी ठान लिया है कि अपना हक़ वे लेकर रहेंगे। अब जब पूरे देश में मजीठिया आंदोलन की लड़ाई फ़ैल गयी है तो निश्चित रूप से अखबार मालिकान और उनके चमचों में जबरदस्त घबराहट का माहौल है। नवरात्र के इस पावन अवसर पर माँ दुर्गे हमें पापियों और अत्याचारियों से लड़ने की ताकत दे। अखबार मालिकानों तुम्हारा जेल जाना तय है, इससे बचना चाहते हो तो कर्मचारियों को उनका हक़ दे दो।
साभार जनसत्ता एक्सप्रेस
साभार जनसत्ता एक्सप्रेस
0 comments:
Post a Comment