Wednesday, July 16, 2014

ये हैं बेस्ट सैलरी वाली टॉप 15 जॉब्स

'बिजनस इनसाइडर' ने 15 ऐसी नौकरियों की लिस्ट बनाई है, जो इस वक्त दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली जॉब्स हैं। इन प्रफेशंस में बैचलर्स डिग्री वाले प्रफेशनल्स को मिल रही औसतन सैलरी के आधार पर यह लिस्ट बनाई गई है।
बिजनस इनसाइडर ने स्पष्ट किया है कि औसत सैलरी को ऐन्युअल सैलरी, बोनस, प्रॉफिट शेयरिंग, टिप्स, कमिशंस और अन्य हर तरह की इनकम के आधार पर तय किया गया है। यह औसत सैलरी कम से कम दो साल के एक्सपीरियंस वाले लोगों की है और उन लोगों की सैलरी के आधार पर तय की गई है, जिन्होंने अपनी जानकारियां साझा कीं।
देखिए, क्या आपकी जॉब है दुनिया की टॉप 15 सैलरी वाली जॉब्स में...

0 comments:

Post a Comment