Wednesday, July 16, 2014

इनकम टैक्स के फर्जी ई-मेल से सावधान

कोटा।  आयकर विभाग ने करदाताओं को फर्जी ई-मेल से सावधान किया है। अगर आपके पास पास जीमेल, याहू या फिर हॉटमेल जैसी प्राईवेट आईडी से आयकर संबंधी ई-मेल आए तो अलर्ट हो जाएं।
ऐसे मेल आपकी जानकारी उड़ाकर गलत हाथों में पहुंचा सकते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आयकर विभाग कभी भी जीमेल या याहू जैसी आईडी से मेल नहीं भेजता। करदाता इस तरह के मेल का कतई जवाब न दें। सीबीडीटी की चेतावनी मुताबिक, कई लोगों को incometaxindia.gov.india@gmail.com से फर्जी ई-मेल भेजी जा रही हैं। ऐसे फर्जी मेल से अटैच फाईल को कतई डाउनलोड न करें। क्योंकि इसमें खतरनाक वायरस हो सकता है। इस तरह का ई-मेल मिलने पर www.incometaxindia.gov.in पर जाकर फर्जीवाड़े की शिकायत की जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment