Thursday, November 27, 2014

महज 30 सेकेंड में चार्ज करें कोई भी मोबाइल फोन

कोटा। इस्राइली कंपनी स्टोरडॉट ने कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट की थिंक नेक्स्‍ट बातचीत के दौरान एक बैटरी चार्जिंग प्रोटोटाइप पेश किया था। इसके जरिए कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन को 30 सेकंड में पूरी तरह चार्ज करके दिखाया है। उम्मीद की जा रही है कि यह बैटरी से चलने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनिया बदल सकती है।
कंपनी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी तकनीक तैयार कर ली है जिससे किसी भी मोबाइल फोन को सेकंडों में चार्ज किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी से कार बैटरी मिनटों में चार्ज हो सकती है।
स्टोरडॉट ने नैनो डॉट के जरिए ये बैटरी बनाई है। ये डॉट दरअसल एक तरह के जैविक पेप्टाइड अणुओं से बने हैं जो इलेक्ट्रोड की चार्जिंग क्षमता को बढ़ा देते हैं। इसी कारण से घंटों में चार्ज होने वाली बैटरी कुछ सेकंड में चार्ज हो जा रही है। फिलहाल इस टेक्नोलॉजी से तैयारी बैटरी का आकार बड़ा है। इसे मोबाइल फोन में फिट नहीं किया जा सकता है लेकिन कंपनी इस पर भी काम कर रही है और 2016 तक ऐसी बैटरी बन जाएगी जो मोबाइल फोन जैसे छोटे उपकरणों में लग जा सकेंगे और महज 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएंगे।
यहां आप खुदा स्टोरडॉट को डेमो देख सकते हैं। इस वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी एस4 को 30 सेकंड में चार्ज करके दिखाया गया है।

0 comments:

Post a Comment