Thursday, November 20, 2014

ऑफिस में फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक ऑफिस वर्जन

कोटा। क्या आप ऑफिस के दौरान फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं? फेसबुक ने इसका हल खोज निकाला है। ऑफिस में इस्तेमाल के लिए कंपनी फेसबुक का नया ऑफिस वर्जन तैयार कर रही है।
फेसबुक का नया ऑफिस वर्जन प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। फाइनैंशल टाइम्स की रिपोर्ट के बाद यह खबर सामने आई है।
के मुताबिक फेसबुक गुप्‍त तरीके से एक नई वेबसाइट तैयार रहा है, जिसका नाम 'फेसबुक ऐट वर्क' (Facebook at Work') है। इस वेबसाइट पर यूजर अपने ऑफिस के सहकर्मियों से चैट कर सकेंगे, प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट से जुड़े रह सकेंगे और किसी डॉक्युमेंट्स पर मिलकर काम कर सकेंगे।
फेसबुक ने पिछले महीने बताया था कि उसका तिमाही मुनाफा करीब दोगुना होकर 802 मिलियन डॉलर (करीब 4900 करोड़ रुपए) हो चुका है।
मार्क जकरबर्ग ने उस वक्त कहा था, 'हम भविष्य की तैयारी के लिए भारी निवेश करने वाले हैं ताकि हर किसी को जोड़ा जा सके, दुनिया को समझा जा सके और नई पीढ़ी के कंप्यूटिंग प्लैटफॉर्म्स बनाए जा सकें। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।'

0 comments:

Post a Comment