Saturday, November 15, 2014

पर्स से ही हो जाएगा आपका मोबाइल चार्ज

कोटा। जरूरत के वक्‍त पर मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि अब अपने पर्स की मदद से भी बैटरी चार्ज कर सकते हैं।
लेदर से बने एक ऐसे पर्स की चर्चा जोरों पर है, जिसमें छिपी बैटरी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल टैबलेट और मोबाइल चार्जिंग के लिए कर सकते हैं।
इस पर्स का डिजाइन ऐसा है कि आप इसमें पहले की तरह अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स और सिक्के आसानी से रख सकते हैं। इस पर्स को इटली की सेफियानो लेदर्स ने बनाया है। रेगुलर साइज के इस वॉलेट को आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो किसी स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकती है। आमतौर पर फोन के मॉडल्स और उनके आकार के आधार पर चार्जिंग में लगने वाला वक्त अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए अगर पूरी तरह डिस्चार्ज हो चुके आईफोन-6 को चार्ज करना हो, तो करीब दो से ढाई घंटे का वक्त लग सकता है।

0 comments:

Post a Comment