Monday, November 17, 2014

ऐसे कहें अपने प्रिय को थैंक्स

दिनेश माहेश्वरी 
कोटा। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का मकसद दुनिया भर के लोगों को कनेक्ट करना है, जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों से हमेशा संपर्क हों।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पोस्ट और मैसेज के अलावा एक दिलचस्प फीचर 'Say Thanks' शुरू किया जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के लिए पर्सनल वीडियोकार्ड बना सकेंगे।
फेसबुक ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा है फेसबुक यूजर्स अब अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सहकर्मियों के लिए जितने चाहें पर्सनलाइजड वीडियो बना सकते हैं।
www.facebook.com/thanks पर लॉगइन करें या फेसबुक लॉगइन होकर facebook.com/thanks पेज पर जाएं।
'से थैंक्स' वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को एक दोस्त चुनना होगा और वीडियो बन जाएगा। उसके बाद फोटो एडिट करें और प्रिव्यू देखें। यहां आप 45 सेकेंड 'से थैंक्स' वीडियो आसानी से बना और फेसबुक शेयर भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment