Thursday, July 28, 2016

फ़ोन से डिलीट हुई कांटेक्ट लिस्ट पाने का तरीका

कैसे पाये एंड्राइड की संपर्क सूची mobileslatestअगर आप एंड्रायड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन से आपकी कांटेक्ट लिस्ट गायब हो गयी है तो उसे वापस लाया जा सकता है। डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से ये काम आसान हो सकता है। आजकल डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर आ गए है जिनकी मदद से हम अपने फ़ोन के जरूरी डेटा को वापस से प्राप्त कर सकते है
आसानी से पाये अपनी एंड्राइड की खोई हुई संपर्क सूची-
यह बहुत ही आसान तरीका है सबसे पहले आप कांटेक्ट के डिस्प्ले मेनू में जाए
कांटेक्ट एप्प को ओपन करे
सबसे ऊपर राइट कार्नर पर मेनू को सेलेक्ट करे
कांटेक्ट डिस्प्ले में जाए और जो भी कांटेक्ट आपको चाहिए उन्हें सेलेक्ट करे
अन्य तरीकों से भी आप अपने फ़ोन का खोया हुआ डेटा पा सकते है-
आप कांटेक्ट को रिस्टोर कर सकते है.
आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर डेटा रिकवरी टूल भी इनस्टॉल कर सकते है अपने फ़ोन के कांटेक्ट लिस्ट को वापस पा सकते है
आप फ़ोन को स्कैन करके भी अपने एंड्राइड फ़ोन के खोये हुए कांटेक्ट लिस्ट को फिर से पा सकते है
यदि आपके फ़ोन का कोई भी जरूरी डेटा जैसे की फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट डिलीट हो जाती है तो उसके लिए आप इन आसान उपायों या फिर तरीकों के द्वारा उस खोये हुए डेटा या कांटेक्ट लिस्ट को फिर से आसानी से प्राप्त कर सकते है

0 comments:

Post a Comment