Thursday, July 7, 2016

आधार कार्ड दिखाकर रेल यात्रा कर सकेंगे यात्री

कोटा। वह दिन दूर नहीं जब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर आप रेल की यात्रा करेंगे। रेलवे टिकट काउंटर और इंटरनेट पर ही आपको ट्रेन का कोच व बर्थ नंबर बता दिया जाएगा और आप बिना टिकट के ही यात्रा कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे की कोशिश है कि आधार कार्ड दिखाकर ही यात्रियों को सफर का आनंद मिल सके। इसके पहले चरण में रेलवे जल्द ही टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाने जा रहा है। रेलवे यात्री टिकट सेवा को आधार कार्ड से जोड़ने जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मकसद टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाना भी है।पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक को रेल किराए में मिलने वाली छूट को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। यानी, आधार कार्ड दिखाने पर ही टिकट पर छूट मिल सकेगी। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी और दिव्यांगों को आरक्षित बर्थ की छूट के लिए आधार कार्ड नंबर रेलवे को देना जरूरी किया जाएगा। करीब दो महीने में इस तरह के नियम को रेलवे लागू करेगा। टिकट पर आधार नंबर भी दर्ज किया जाएगा। इस नियम के बाद रेलवे टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुरुआती दौर में आधार कार्ड की जरूरत सिर्फ आरक्षित टिकट बुक कराने के लिए ही जरूरी होगा, बाद में इसे सभी प्रकार के टिकटों के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा।रेलवे अधिकारी का कहना है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 96 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड है, लिहाजा इस योजना को लागू करने में कठिनाई नहीं होगी।
भविष्य की योजना: कैसे काम करेगा
योजना के मुताबिक टिकट बुकिंग के समय दिए गए आधार कार्ड को कंप्यूटर में दर्ज कर लिया जाएगा। यात्रा के दौरान आधार कार्ड नंबर टिकट निरीक्षक को बताने पर उसके मोबाइल डिवाइस में यात्री की सभी सूचनाएं फोटो समेत दिख जाएगी। यात्री को चेहरा व यात्रा डिटेल देखकर यात्रा करने की इजाजत देगा।

0 comments:

Post a Comment